Barwala Hisar News: किसान ने गौशाला को किया ट्रैक्टर भेंट

0 minutes, 9 seconds Read

 Barwala Hisar News: Farmer of Chhan village donated tractor to cowshed

IMG-20240619-WA0000 Barwala Hisar News: किसान ने गौशाला को किया ट्रैक्टर भेंट
गौशाला को ट्रैक्टर भेंट करते हुए किसान राजबीर व मौके पर मौजूद ग्रामीण।

हरियाणा न्यूज/हिसार, सुनील कोहाड़ : हिसार जिले के गांव छान स्थित गौशाला में गऊ माता की सेवा के लिए पूरे गांव के ग्रामीण लगे हुए हैं। वहीं गौशाला में  जरूरत के हिसाब से गांव के ही किसान राजबीर ने एक ट्रैक्टर दान स्वरूप भेंट किया है। राजबीर द्वारा गौशाला को ट्रैक्टर भेंट करना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।



जय बाबा जीतगीरी गौशाला समिति छान के प्रधान महेन्द्र पाल शर्मा ने बताया कि गौशाला में गऊओं की सेवा के लिए पूरे गांव के युवा व बुजुर्ग अग्रणी रहते हैं। वहीं गांव के ही किसान राजबीर पुत्र रामस्वरूप श्योकंद ने गौशाला  को ट्रैक्टर भेंट किया है। इससे पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। क्योंकि गौशाला में गायों की सेवा करने वाले तो बहुत हैं, परंतु पिछले काफी समय से एक ट्रैक्टर की कमी महसूस हो रही थी। क्योंकि गर्मी के मौसम में गायों के साथ साथ राहगीरों के लिए पीने का पानी दूर से लाना पड़ता है। वहीं खेतों से चारा लाने व अन्य जरूरी कार्यो के लिए भी ट्रैक्टर की बहुत जरूरत थी। आज राजबीर ने ट्रैक्टर भेंट कर इस कमी को पूरा कर दिया।
किसान द्वारा गौशाला को ट्रैक्टर भेंट करना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। क्योंकि आज तक गौशाला को किसी बड़ी संस्थान राजनेताओं के द्वारा ट्रैक्टर भेंट करने की खबरें तो सबने सुनी और पढ़ी हैं, परंतु एक किसान द्वारा जब गौशाला को ट्रैक्टर भेंट किया गया तो इसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई। हर कोई छान गांव के किसान राजबीर के नाम का जिक्र करते हुए उसकी प्रशंसा कर रहा था।









इस अवसर पर सरपंच हरपाल, राममेहर, रामधारी, उमेद, संपूर्ण, रामअवतार, रामभगत, अजीत फौजी, कैप्टन लाला राम, रामकरण, जसवंत फौजी, श्रीपाल, राजेन्द्र, चंद्र, मास्टर कृष्ण, अनिल,  रमेश, सुनील इत्यादि मौजूद थे।
चित्र परिचय : गौशाला में ट्रैक्टर भेंट करते हुए किसान  राजबीर व अन्य मौजिज ग्रामीण।  


ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

 




Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading