Balsamand Wine Shop : बालसमंद शराब ठेके के सेल्समैन हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Balsamand wine shop salesman Om Prakash murder case

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


बालशमंद शराब ठेके पर सेल्समैन के पद पर तैनात ओमप्रकाश की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को राजस्थान के दुराना से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि उसके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा सके।

 


चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संस्करण ने बताया कि बालसमंद पुलिस चौकी में डुगरगढ़ निवासी लेखराम उर्फ अमीत ने बालशमंद शराब ठेके पर सेल्समैन ओमप्रकाश की हत्या के बारे में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में लेखराम उर्फ अमित ने बताया कि वह पिछले दो-तीन माह से बालसमंद वासी कपिल व सज्जन के शराब ठेके पर बतौर सेल्समैन काम कर रहा है। उसका मौसेरा भाई ओमप्रकाश भी इन दोनों के ठेके पर चार-पांच माह से सेल्समैन था। 19 अप्रैल 2025 को कपिल ने कॉल कर बताया कि ओमप्रकाश व डूंगरगढ़ वासी सुरेंद्र हमारे ठेके से पैसे लेकर गए हैं। हम राजस्थान आ रहे हैं। उनका घर बताया। मुझे डूंगरगढ़ में बुलाया। दोपहर 3.20 बजे पहुंचा था। स्कॉर्पियो में बालसमंद वासी शिवा, बिल्ला, सुनील, टोनी, बीकानेर वासी श्रवण, मांगी सवार थे।

 

उन्होंने मुझे धमकाकर गाड़ी में बैठा लिया और फिर सुरेंद्र के घर ले गए। वहां सुरेंद्र नहीं मिला तो ओमप्रकाश के घर लेकर चलने के लिए कहा लेकिन उसकी ढाणी नहीं जानता था। 23 अप्रैल को उन लोगों ने मुझे छोड़ दिया। 23 अप्रैल को उसने, ओमप्रकाश से संपर्क किया था जिसके कहने पर विधासर में आ गया था। 23 अप्रैल की रात को हम दोनों व एक अन्य हल्दीराम प्याऊ के पास होटल में रुके थे। 24 अप्रैल की सुबह साढ़े 7 बजे होटल पर चार-पांच लोग आ गए थे।

 

उन्होंने बताया कि हम पुलिस वाले हैं। उन्होंने ओमप्रकाश की जेब से पैसे निकाले और उसको गाड़ी में बैठाकर मारपीट की। ठेकेदार कपिल काले रंग की स्कॉर्पियो में बैठा था जिसको कालूराम चला रहा था। इनके साथ विनोद उर्फ मोदी, टोनी थे जो मुझे भी जबरन बैठाकर ले गए। फिर हमारे साथ मारपीट कर हाथ-पैर बांध दिए और बालसमंद के ठेके पर ले आए। यहां कपिल ने सज्जन से कहा कि ओमप्रकाश को थाने में पेश करूंगा लेकिन सज्जन ने कहा कि पहले ओमप्रकाश से पैसों व बाइक बारे पूछताछ करेंगे। दोबारा गाड़ी में बैठा खेतों में लेकर गए और एक कमरे में जाकर मारपीट की। ओमप्रकाश को उल्टा लटकाकर पीटा। पिटाई से ओमप्रकाश की हालत खराब होने लगी तो सज्जन ने उसे अस्पताल ले जाकर इलाज करवाने को कहा और मुझे बालसमंद ठेके पर ने भेज दिया। जब ओमप्रकाश को अस्पताल में दाखिल करवाया तो डॉक्टर उसको मृत घोषित कर दिया।

 


चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में हत्या की धाराओं के तहत नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दुराना हनुमानगढ़ निवासी जयवीर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जयवीर हत्या वारदात में शामिल था। चौकी प्रभारी ने कहा कि ओमप्रकाश व सुरेंद्र के खिलाफ 3 लाख 62 हजार 960 रुपए ले जाने आरोप में मामला दर्ज है । आरोपित से आगामी पूछताछ जारी है। आरोपित को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पिंडारा तीर्थ में डूबने से सोनीपत जिले के युवक की मौत, दादी के साथ आया था पिंडदान करने,

पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे हिसार डीसी और जन स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर, दे डाली चेतावनी,

शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगे 3 लाख,‌

रेवाड़ी की ताजा खबरें,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now