Baba looted a handicapped person riding a scooter in Hisar
Hisar News : हिसार में स्कूटी सवार एक दिव्यांग युवक से बाबा के भेष में एक ठग ने लिफ्ट मांग कर लूट करने का मामला सामने आया है। आरोपित बाबा ने पहले दिव्यांग से लिफ्ट मांगी और उसे बाडो पट्टी बस स्टैंड पर छोड़ने के लिए कहा लेकिन रास्ते में उसके साथ हाथापाई कर उसे जेवराज सिंह कर फरार हो गया। हिसार सदर थाना पुलिस ने पीड़ित दिव्यांग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपित बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हिसार सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बाडो पट्टी निवासी सचेत ने बताया कि वह जुगलान गांव के सरकारी स्कूल में ग्रुप डी की नौकरी करता है और स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब वह अपने घर जा रहा था। जब वो टोयटा एजेंसी के सामने पहुंचा तो एक बाबा खड़ा हुआ था और उसने सुकुटी रोकने का इशारा किया। सचेत ने बताया कि जब उसने सुकुटी रोक तो बाबा ने कहा कि मेरे को बाडो पट्टी बस स्टैंड तक ले चलो तो उसने बाबा को अपनी स्कूटी पर बैठा लिया और वहां से चल दिया।
सचेत ने बताया कि कुछ दूर चलने के बाद जब वह करीब 4:15 बजे धिकतना बस स्टैंड के पास पहुंचे तो बाबा ने स्कूटी रोकने के लिए कहा तो उसने अपनी स्कूटी रोक दी और बाबा नीचे उतर गया। सचेत ने आरोप लगाते हो कहा कि जैसे ही बाबा नीचे उतरा तो उसने कहा कि जो कुछ भी ले लिए हुए हो वह उसे दे दो। बाबा ने फिर कहा जो कुछ है निकाल कर दे दो।
मैं दिव्यांग होने के कारण बाबा का विरोध नहीं कर सका और उसने मेरे से सोने की चेन सोने की अंगूठी एक चांदी का कड़ा छीन लिया। उसके बाद बाबा सड़क की दूसरी तरफ जाकर खड़ा हुआ और इतनी ही देर में एक सफेद रंग की गाड़ी आई और उसमें बैठकर वहां से फरार हो गया। हिसार सदर थाना पुलिस ने सचेत की शिकायत पर आरोपित बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बरवाला कॉलेज की छात्रा लापता, फोन बंद कर घर से छुट्टी के दिन गई थी कॉलेज,
चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर Hau Hisar में प्रदर्शन,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.