Attack with sharp weapon in dispute over plot in Hansi, neighbor accused of occupying the plot
हरियाणा न्यूज हांसी : हिसार जिले के हांसी में प्लाट कब्जाने से रोकने पर आरोपित ने पीडि़त पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में पीडि़त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हनुमान कॉलोनी हांसी निवासी राजन ने बताया कि शनिवार को करीब 11 बजे उसे सूचना मिली कि उसके प्लाट में कोई मिट्टी डलवा रहा है। जब वो मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका पड़ोसी मनीष उसके प्लाट पर कब्जा करने की नियत से मिट्टी डलवा रहा है। जब उसने विरोध किया तो मनीष ने तेजधार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। राजन ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने ईंट, पत्थ्ररों हमला किया और तेजधार हथियार उसकी बाजू पर लगा है।
राजन ने बताया कि झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे उनके चुंगल से छुड़वाया और उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रैफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
Share this content: