Athlete’s body recovered from Tohana canal, marks of injuries on the body, coach accused of murder
Haryana News Today : टोहाना तीन दिन पहले भाखड़ा नहर में डूबे एथलीट भगत सिंह का शव चांदपुरा हेड के पास नहर से बरामद किया गया। मृतक के गले पर निशान, मुंह चोट व खून के निशान देखने पर मृतक के स्वजनों ने कोच पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टि से युवक की डूबने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य के नीमका थाना के तहत गांव सिमारला निवासी 18 वर्षीय भगत सिंह बड़सरा जोकि दमकोरा रोड पर स्थित मानव स्पोटर्स अकेडमी में एथेलेटिक्स की तैयारी कर रहा था। बताया जाता है कि वह तीन सितंबर को अन्य दोस्तों के साथ नहर पर नहाने गया था। इस दौरान भगत सिंह नहर में डूब गया तो दोस्तों ने इसकी सूचना उसके स्वजनों को मोबाइल पर दी। सूचना मिलने पर परिवार के लोग राजस्थान से टोहाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई। उन्होंने अकेडमी के संचालक व कोच मनजीत पर लापरवाही व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
मृतक के पिता ने ये लगाया आरोप : मृतक युवक के पिता राजस्थान में पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि उसका बेटा भगत सिंह सरकारी कोच दीपक के अधीन प्रैक्टिस कर रहा था। सरकारी कोच के अंडर काम करने वाले निजी कोच मनजीत के साथ उसके बेटे की कहासुनी हो गई थी। इस कारण उसे अकेडमी से 31 अगस्त को निकाल दिया था, लेकिन उन्हें सूचना तक नहीं दी गई। उन्हें इस बारे में 4 सितंबर को पता चला। उन्होंने बताया कि इसके बाद उनका बेटा अपने साथियों के साथ नहर पर नहाने गया। वह वहां लोहे की सीढियों पर बैठा था, लेकिन दोस्तों ने बाद में देखा तो वह वहां नहीं था। उसके कपड़े, मोबाइल आदि वहीं रखा था। उसके बाद युवकों ने जब जाकर कोच को बताया तो न तो उन्हें सूचित किया गया, न ही युवकों को उनका नंबर दिया गया। बाद में युवकों ने अकेडमी से उनका नंबर लेकर उन्हें मामले के बारे में जानकारी दी। मृतक के पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि उसके बेटे के चेहरे से खून निकल रहा था। इससे यह साबित होता है कि उसके बेटे की हत्या करके शव नहर में फेंका गया है। मृतक के भाई योगेंद्र ने बताया कि उसका भाई एथेलेटिक्स की तैयारी कर रहा था और वह एक अच्छा एथलीट तथा राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रहा है।
युवक भगत सिंह 31 अगस्त को अकेडमी खेड़ गया था और वह अपने दोस्तों के साथ रहने लग गया था। 3 सितंबर को वह अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ नहर में नहा रहा था, इस दौरान भगत सिंह नहाते समय डूब गया था। जिसका शव बरामद हो गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन दोस्तों के बयान भी लिए गये है, अभी तक हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। फिर भी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद यदि हत्या का मामला हुआ तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रहलाद सिंह थाना प्रभारी टोहाना।
ये भी पढ़ें :-
फतेहाबाद के मताना मोड़ पर ट्रक और ट्रैक्टर टाली की टक्कर, ट्रैक्टर के हुए टुकड़े, चार लोग गंभीर,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.