ASI suicide in Hansi, shoots himself in the head with service revolver
Hansi Hisar News : हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में Haryana Police Asi की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी ASI राज सिंह ने खुद के सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर suicide किया है। जबकि परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की है।
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी में सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारकर एएसआई राज सिंह ने सुसाइड कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक पुलिसकर्मी की ड्यूटी डायल 112 पुलिस की गाड़ी पर थी।
उमरा गांव के कुलदीप के मकान में किराए पर रहने वाले पुलिसकर्मी एएसआई राज सिंह सुबह छत पर कुर्सी पर बैठे हुए थे और इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि राज सिंह के सिर खून बह रहा है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो उसे उठाकर तुरंत थी हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया। इस वारदात की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और सभी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक पुलिसकर्मी राज सिंह के दो बच्चे हैं जिनमें से रवि बेटा 25 साल का है और एक बेटी है।
बताया जा रहा है कि राज सिंह की ड्यूटी इन दिनों पुलिस की डायल 112 पुलिस गाड़ी पर थी और वह पिछले कुछ दिनों से बहकी बहकी बातें कर रहा था। कभी कहता था कि उसकी आंख फड़क रही है कुछ अनहोनी होने वाली है लेकिन उसके सहयोगी पुलिसकर्मी उसे हर समय हिम्मत देते रहते और कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा लेकिन मंगलवार की सुबह 22 अक्टूबर को एएसआई राज सिंह ने खुद के सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की अलग-अलग पहलुओं से जांच करने में जुटी हुई है और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि एएसआई राज सिंह बड़ा ही सुलझा हुआ इंसान था और वह आत्महत्या जैसा कोई कदम नहीं उठा सकता बल्कि उसकी मौत संबंधित परिस्थितियों में हुई है। परिजनों का अभी तक बयान दर्ज नहीं किया गया है लेकिन परिजनों को कहीं ना कहीं शक है कि राज सिंह की किसी ने हत्या तो नहीं कर दी।
डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि बताया कि राज सिंह ऑन ड्यूटी थे। उनके साथ 2 और कर्मचारी थे। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। अभी हमारी जांच में मानसिक रूप से परेशान होने वाली बात सामने नहीं आई है। बाकी इनके साथ काम करने वाले कर्मचारी ज्यादा बता पाएंगे। परिवार की तरफ से भी ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है। कैसे गोली चली, ये जांच का विषय है। इनका पर्सनल मोबाइल सुबह 4:45 बजे से बंद आ रहा है। उसे सर्विलांस पर लगा रहे हैं। जल्द मोबाइल के बारे में पता लगा लिया जाएगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.