Asandh Road Accident : कार की टक्कर से महिला की मौत, ननदोई व ननद घायल / Haryana News Today

Asandh Road Accident : कार की टक्कर से महिला की मौत, ननदोई व ननद घायल

0 minutes, 4 seconds Read

Asandh Road Accident: Woman dies in car accident

Asandh Karnal News : तेज रफ्तार पर लगाम लगाने में यातायात पुलिस की अनदेखी आमजन के लिए मौत का कारण बन रही है। इसी कड़ी में अब असंध क्षेत्र में बाइक सवार महिला की कार की टक्कर से (Asandh Road Accident)  मौत हो गई है जबकि ननदोई व ननद घायल हैं। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।

मृतक महिला की पहचान बलजिंद्र कौर (44) के नाम से हुई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाऊस करनाल भेज दिया है।

असंध के डेरा हरचणदिया निवासी गुरमीत सिंह ने बताया है कि 3 नवम्बर को मेरा जीजा भूपिंद्र सिंह, बहन दलजीत कौर और भाभी बलजिंद्र कौर (44) बाइक पर सवार होकर दवाई लेने के लिए असंध आए हुए थे। इसी दौरान नैशनल पब्लिक स्कूल के नजदीक 2 बजे करनाल की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई जिसने सीधी टक्कर बाइक को मारी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए जिन्हें देख कार चालक मौके से फरार हो गया।

शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीनों को असंध के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने बलजिंद्र कौर को मृत घोषित कर दिया जबकि जीजा व बहन को करनाल के कल्पना चावला मैडीकल कॉलेज में रैफर कर दिया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जांच अधिकारी सुंदर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला बलजिंद्र कौर की मौत हुई है जबकि उसका ननदोई व ननद घायल हुए हैं। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाऊस में रखवा दिया था। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading