Img 20250310 wa0004.jpg

Person Missing : अरनीवाला का युवक खैरथल से लापता, शादी समारोह में गया था युवक, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप‌

0 minutes, 3 seconds Read

Arniwala youth missing from Khairthal


KPS News Live :

पंजाब के अरनीवाला से एक युवक अपने परिजनों सहित शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के किशनगढ़ से खैरथल गया था कि वहां से वापस आते समय युवक अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक के परिजनों का आरोप है कि शादी समारोह में उसकी किसी के साथ कहां सुनी हुई थी और उसे व्यक्ति ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी जो कि पहले ही अपराधी किस्म का व्यक्ति है।

पंजाब के अरनीवाला के थाना शेख सिवान क्षेत्र के गांव पिंड मंगवाना बोदला के रहने वाले बलवंत सिंह ने बताया कि उसका बेटा सतनाम सिंह अपने कुछ जानकारों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के किशनगढ़ गया हुआ था। शादी समारोह में उसकी किसी के साथ कहा सुनी हो गई। आरोप है कि सतनाम सिंह को उसे व्यक्ति ने धमकी दी कि वो पहले भी मर्डर कर चुका है और उसे नहीं छोड़ेगा, वह उसे जान से मरवा कर ही दम लगा। इसके बाद सतनाम और उसके साथ गए लोग घबरा गए। जब वो अपने गांव आने के लिए स्टेशन पर पहुंचे तो सब ट्रेन में सवार हो गए लेकिन सतनाम स्टेशन से रेल में चढ़ाने से पहले ही लापता कर दिया गया।

सतनाम सिंह के दोस्तों ने बताया कि उन्होंने तुरंत ही उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन भी तुरंत ही बंद हो गया जबकि कुछ मिनट पहले ही उसके साथ उनकी फोन पर बातें हो रही थी। सतनाम सिंह के दोस्तों और परिजनों का आरोप है कि हो सकता है कि वही व्यक्ति सतनाम सिंह की फील्डिंग लगाए बैठा हो और उसने ही स्टेशन से श्याम सिंह का अपहरण कर लिया हो। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि श्रम का अपहरण हुआ है या वह अपने आप कहीं पर चला गया है।

screenshot_2025_0310_1126232066542350318322315 Person Missing : अरनीवाला का युवक खैरथल से लापता, शादी समारोह में गया था युवक, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप‌
Person Missing Information

पीड़ित परिवार की तरफ से सतनाम सिंह की जानकारी देने वाले को ऊंची के नाम भी देंगे। इसको लेकर रविवार को बठिंडा से दर्जनों लोग जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर राजस्थान के लिए रवाना हुए। पाकिस्तान सिंह की गुमशुदगी का मामला वहां के पुलिस थाने में दर्ज करवा जा सके। ट्रेन में सवार जब सतनाम सिंह के परिजनों से हरियाणा न्यूज़ के ब्यूरो चीफ सुनील कोहाड़ से मुलाकात हुई तो उन्होंने अपनी दुखड़ा बताया। सतनाम सिंह का परिवार और उसके दोस्त काफी डरे हुए और सहमे हुए थे।

 

उन्होंने असम का जाहिर करते हुए बताया कि हो सकता है अपहरण करता ने सतनाम सिंह के साथ कुछ गलत ना कर दिया हो। सतनाम सिंह के माता-पिता टकटकी लगाए अपने बेटे का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि उनके बुढ़ापे में उनका इकलौता बेटा इस कद्दर लापता हो जाएगा यह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading