Another accused arrested in CTU bus driver murder case in Hisar
हिसार के थाना बरवाला पुलिस ने सीटीयू बस चालक हत्या (CTU Bus Driver Murder Case ) मामले में एक आरोपी जेवरा निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तार की जा चुकी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राज कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपी संदीप CTU Bus Driver राजेश पर रंजिशन, योजना के तहत हमला कर चोटे मारने की वारदात में शामिल थे। पुलिस ने उपरोक्त मामले में पहले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उल्लेखनीय है कि थाना बरवाला में 7 अगस्त 2023 की रात्रि को सूचना मिली कि जेवरा निवासी राजेश लड़ाई झगड़े में लगी चोटों के कारण अमनदीप अस्पताल, हिसार में दाखिल है।
अस्पताल पहुंची पुलिस टीम को जेवरा निवासी मनजीत ने शिकायत दी कि मेरा भाई राजेश सीटीयू में ड्राइवर है। मेरी बालक चोपटा पर परचून की दुकान है। 07 अगस्त 2023 की रात में हम दुकान बंद कर घर के लिए निकले कि बाबा फूलनाथ गौशाला के पास मेरे भाई राजेश की गाड़ी पर दो मोटरसाइकिल सवार 6/7 युवकों ने कसोला और डंडों हमला कर उसे चोटे मारकर भाग गए।
मैंने मेरे भाई को अमनदीप अस्पताल में भर्ती करवाया, जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजेश पर आरोपी व उसके साथियों ने रंजिशन योजना के तहत हमला कर चोटे मारी। मंजीत की शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया। उपरोक्त आरोपी संदीप को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.