हिसार, बरवाला और उकलाना में फुटा BJP नेताओं का गुस्सा, भाजपा में बगावत, गौतम सरदाना ने बदली फेसबुक प्रोफाइल, गंगवा के खिलाफ दर्शन गिरी लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Anger of BJP leaders erupted in Hisar, Barwala and Uklana, rebellion in BJP, Gautam Sardana changed his Facebook profile, Darshan Giri will contest as an independent candidate against Gangwa – Haryana assembly election 2024,

Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जैसे ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की तो भाजपा नेताओं में विरोध सुर फूटने शुरू हो गए। देर रात से ही भाजपा में इस्तीफों का दौर शुरू है और अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा। हिसार के पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल बदल ली है और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं साथ ही तरुण जैन ने भी भाजपा से त्यागपत्र दे दिया है।

screenshot_2024_0905_1813186325205752953274616 हिसार, बरवाला और उकलाना में फुटा BJP नेताओं का गुस्सा, भाजपा में बगावत, गौतम सरदाना ने बदली फेसबुक प्रोफाइल, गंगवा के खिलाफ दर्शन गिरी लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल के कांग्रेस या निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद हिसार विधानसभा सीट में भी भाजपा नेताओं में खलबली मची हुई है। हिसार के पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल को बदल दिया है और अपने समर्थकों की बैठक बुला ली है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अपने कार्यकाल में ना ही तो कोई विकास कार्य करवाया और ना ही हिसार वासियों की किसी समस्या को सुनकर उसका समाधान किया। जनता की अनदेखी करने वाले नेता को कौन वोट देगा।

screenshot_2024_0905_1813005005532464432166150 हिसार, बरवाला और उकलाना में फुटा BJP नेताओं का गुस्सा, भाजपा में बगावत, गौतम सरदाना ने बदली फेसबुक प्रोफाइल, गंगवा के खिलाफ दर्शन गिरी लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि भाजपा ने इस बार टिकटोक का बंटवारा जन भावनाओं के अनुरूप किया है और इसका खम्यजना उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वह हिसार के जनता की जन भावनाओं की कदर करते हैं और आज हिसार की जनता डॉक्टर कमल गुप्ता के खिलाफ है इसलिए उन्होंने अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई है और जो फैसला होगा उसके अनुरूपी कार्य किया जाएगा लेकिन कमल गुप्ता का किसी भी कीमत पर साथ नहीं देंगे।

screenshot_2024_0905_1815267004125379981311776 हिसार, बरवाला और उकलाना में फुटा BJP नेताओं का गुस्सा, भाजपा में बगावत, गौतम सरदाना ने बदली फेसबुक प्रोफाइल, गंगवा के खिलाफ दर्शन गिरी लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

इसके अलावा तरुण जैन ने डॉक्टर कमल गुप्ता की टिकट फाइनल होते ही विरोध का बिगुल बजा दिया था। उन्होंने अपना त्यागपत्र पार्टी वाला कमान को भेज दिया है। उन्होंने भी अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई है और कहा कि जो भी फैसला होगा उसके मुताबिक ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब वह पार्टी में नहीं है इसलिए स्वतंत्र रूप से आगे का निर्णय लेंगे।

उकलाना से अनूप धानक को टिकट देने का विरोध

हिसार जिले की उकलाना विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी छोड़कर आए विधायक एवं पूर्व मंत्री अनूप धनक का भाजपा नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। उकलाना में भाजपा की लोकल बॉडी अनूप धानक को अपना उम्मीदवार करने को तैयार नहीं है। भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी सीमा गैबीपुर व शमशेर गिल सहित अनेक पदाधिकारी ने भाजपा छोड़ने का ऐलान किया हुआ है। ऐसे में दो बार के पूर्व विधायक अनूप धानक के सामने अपने ही गढ़ में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि किसान आंदोलन के कारण और हलके के लोगों से मेल मिलाप कम होने के कारण उनका जनाधार क्या रंग लाता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

भाजपा के अंदर विरोध के चिंगारी बरवाला से ही उठी थी और यहां पर डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने से भाजपा नेता एवं पार्षद दर्शन गिरी ने शुरू से ही विरोध करना शुरू कर दिया था। दर्शन गिरी महाराज और डिप्टी स्पीकर गंगवा की एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर इन दोनों वायरल हो रही है और दर्शन गिरी महाराज ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर पार्टी से पहले इस्तीफा दिया था। उसके बाद हिसार जिले में ही नहीं बल्कि हरियाणा में भाजपा पार्टी छोड़ने वालों की होड़ लगी हुई है। आपको बता दें कि हिसार, बरवाला और उकलाना विधानसभा सीटों पर भाजपा द्वारा उतारे गए प्रत्याशियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में भाजपा अपने प्रत्याशियों को बदलता है या अपने फैसले पर कायम रहती है यह भी आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन इतना जरूर है कि अब तक भाजपा नेताओं की कमरे के अंदर की खिंचतान अब सड़क पर आ चुकी है।

हिसार जिले की नारनौद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु, नवा से रणधीर पनिहार, हांसी से विनोद भयाना और आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई का कोई विरोध नहीं हो रहा। बल्कि इन चारों सीटों पर उन्हें आपार समर्थन मिल रहा है। परंतु किसान आंदोलन का खामियाजना इन नेताओं को भी चुनाव में झेलना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें :-

नारनौंद के दिल में कौन? कौन होगा नारनौंद का विधायक, किसे भेजेंगे जमना पार,

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने छोड़ी भाजपा सावित्री जिंदल भी उतरी बगावत पर, इन चार नेताओं ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें,

Haryana assembly election 2024 : भाजपा की पहली सूची जारी, जिंदल परिवार को झटका, जजपा के बागी विधायकों को टिकट, कैप्टन अभिमन्यु पर फिर से दांव, देखें किस विधानसभा सीट पर किसको बनाया उम्मीदवार,

उम्मीदवारों के ऐलान से भाजपा में उठी विरोध की चिंगारी, भाजपा में लगी इस्तीफों की झड़ी, रामकुमार गौतम से लेकर अनूप धानक का विरोध,

हिसार में स्कूल बस ने दो स्कूटी और कार में मारी टक्कर, चलती बस को छोड़कर भागा चालक,

राजकीय कालेज हांसी में प्रधान पद के चुनाव भिड़े दो गुट, कालेज छात्रों में चले लाठी-डंडे,

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading