Site icon KPS Haryana News

खरड़ अलीपुर गांव का आनंद हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, खरड़ गांव का सरपंच गिरफ्तार, नौ दिन बाद अंतिम संस्कार

Anand murder case of Kharar Alipur village: Postmortem report revealed, Sarpanch of Kharar village arrested, last rites performed after nine days

20 जगह मिले गोली के निशान, नौ दिन बाद अंतिम संस्कार शरीर में मिली आठ गोलियां, जातिसूचक शब्द कहने के आरोप में सरपंच गिरफ्तार

हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार जिले के गांव खरड़ गांव निवासी 25 वर्षीय आनंद की 15 अगस्त की रात को गोली मारकर हत्या करने के मामले में नौ दिन बाद अंतिम संस्कार हुआ। स्वजन एक सप्ताह से गांव मय्यड़ के बसस्टाप पर गांव के सरपंच की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। पुलिस ने गांव खरड़ के सरपंच रमेश सैनी को शुक्रवार को जातिसूचक शब्द कहने के मामले में गिरफ्तार किया। सरपंच रमेश सैनी की गिरफ्तारी के बाद स्वजन ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में प्राथमिक जांच में सामने आया कि आनंद की कनपटी, दिल, पेट, हाथ, पैर समेत शरीर पर 20 जगह गोलियों के निशान मिले हैं। आठ गोलियां शरीर में मिली। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। गांव खोखा के एक व्यक्ति ने सरपंच रमेश सैनी के साथ एक प्रेम विवाह के मामले में जातिसूचक शब्द कहने का केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने अब उस मामले में रमेश को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा हत्या के मामले में सरपंच पर लगे आरोपों की पुलिस जांच कर रही है।

परिजनों ने नौ दिन में दो बार दिल्ली हाईवे पर लगा चुके थे जाम

15 अगस्त को आनंद की तीन बदमाशों ने गोलियां मार हत्या की थी। आनंद का चचेरा भाई समेत तीन लोग गोली लगने से घायल हुए थे। जिसकी भाऊ गैंग ने जिम्मेदारी ली थी। 17 अगस्त से मय्यड़ गांव में खापों, किसान संगठन, मय्यड़, भगाना, लाडवा, खरड़-अलीपुर, सरसौंद, घिराय, सुलखनी आसपास के ग्रामीण ने महापंचायत की थी। महापंचायत में वक्ताओं ने पुलिस पर सवाल उठाए थे कि हांसी में रविंद्र सैनी की हत्या और महिंद्रा शोरूम पर हुई फायरिंग के आरोपितों को पुलिस विदेश से पकड़ कर ले आई। यहां सरपंच व आरोपितों को गिरफ्तारी नहीं कर पा रही। आनंद के स्वजन नौ दिन में दो बार दिल्ली हाईवे पर जाम लगा चुके थे।

मय्यड़ के बस स्टाप से धरना उठाया, पुलिस बल हटा

आनंद के पोस्टमार्टम के बाद गांव मय्यड़ के बस स्टाप से स्वजन से धरना उठा लिया। इसके बाद एक सप्ताह से गांव के बस स्टाप पर तैनात पुलिस बल को भी हटा दिया।

Share this content:

Exit mobile version