घरौंडा में झाड़ियों में मिला लावारिस नवजात शिशु
An abandoned newborn baby found in the bushes in Gharaunda
Karnal Haryana News Today : करनाल जिले के घरौंडा रेलवे फाटक के पास लावारिश हालत में एक नवजात शिशु मिला है। बच्चे के रोने की आवाज वहां से गुजर रहे देवर भाभी ने जब सुनी तो उन्होंने देखा कि एक नवजात झाड़ियों में लावारिश हालत में शॉल में लिपटा पड़ा था। बच्चे को वहां से सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, साथ ही मामले की सूचना जी.आर.पी. पानीपत को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जी.आर.पी. को दी शिकायत में सुमेर सिंह निवासी मेन बाजार कश्यप चौंक घरौंडा करनाल ने बताया कि वह हलवाई का काम करता है। 28 नवम्बर को शाम के समय वह अपनी भाभी पिंकी निवासी नौखा कॉलोनी घरौंडा के साथ गांव गुढ़ा से बाइक पर हलवाई का काम करके भूतों वाले फाटक के साथ कच्चे रास्ते से नौखा कॉलोनी में जा रहे थे। जैसे ही वह नौखा कॉलोनी के दूसरी तरफ कच्चे रास्ते पर उसने अपनी भाभी पिंकी को उतारा तो वहां हमें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।
उन्होंने लाइनों के पास जाकर देखा तो एक नवजात शिशु शॉल में लिपटा झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्होंने ठोका उठाकर सिविल अस्पताल घरौंडा में दाखिल करवाया। नवजात शिशु के माता-पिता ने बच्चे का परित्याग करने के लिए रेलवे लाइनों के पास झाड़ियों में लावरिश हालात में फेंक दिया था। जी.आर.पी. के कर्मचारी सुरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें एक नवजात शिशु मिलने का पता चला था। वह मौके पर पहुंचे तो बच्चे को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। उसके माता-पिता को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
Discussion on Demand Side Management: Energy Efficiency, सोलर पैनल लगवाने से पहले ये जरूर पढ़ लें, क्या है डीसीएम सिस्टम
Discussion on Demand Side Management: Energy Efficiency
Fatehabad Haryana News : टोहाना में सुनार की दुकान पर लूट, पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम
Fatehabad Haryana News : टोहाना में सुनार की दुकान पर लूट, पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment