अंबाला में बाइक को पिकअप ने मारी टक्कर
![]() |
अग्नि वीर परीक्षा देने आयु को की बाइक को टक्कर मारने वाली पिकअप गाड़ी। |
हरियाणा न्यूज टूडे / Ambala Breaking News Today: छावनी में दिल्ली चंडीगढ़ नैशनल हाईवे ( Delhi Chandigarh National Highway accident ) पर अग्निवीर परीक्षा ( Agni Veer exam ) देकर आ रहे 3 युवक हादसे का शिकार हो गए। तीन युवकों में से 2 की मौत हो गई और 1 का इलाज अंबाला कैंट सिविल हस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है तीनो युवक मोटरसाइकिल पर थे और मोटरसाइकिल की पिकअप गाड़ी से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में तीसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज अंबाला कैंट सिविल हस्पताल में चल रहा है। पड़ाव थाना के एस.एच.ओ दलीप सिंह ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि पिकअप और बाइक का एक्सीडेंट हुआ है।
ये भी पढ़ें : रोहतक जिले के गांव में बेटे ने की बुजुर्ग पिता की हत्या, सिर में डंडा मार कर पिता को घसिटते हुए गली में ले गया बेटा
मौके पर पहुंचकर देखा तो एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी और दो को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दूसरे की भी मौत हो गई। मृतक की पहचान चरखी दादरी निवासी प्रवीण (19) व छछरौली निवासी अमीर अली (17) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। तीनों युवक अंबाला कैंट में एनएच-44 पर स्थित आशा राम स्कूल के सामने शाहपुर अग्निवीर परीक्षा देने के लिए आए थे। पिकअप गाड़ी अंबाला शहर से मृत गायों को गौशाला से भरकर शाहाबाद की तरफ जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, यमुनानगर के छछरौली निवासी अजय अपने साथ अमीर अली के साथ अंबाला कैंट अग्निवीर की परीक्षा देने के लिए आया था। यहां, एग्जाम खत्म होने के बाद चरखी दादरी निवासी प्रवीण ने लिफ्ट मांगी थी। इसके पश्चात वे बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे।
ये भी पढ़ें:- Rohtak crime news : डीजे पर नाचने को लेकर विवाद : दूल्हे की मौसी के लड़के पर चाकू से वार, मची अफरातफरी
शास्त्री कॉलोनी कट के पास हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही बाइक सवार युवक पड़ाव थाने के सामने शास्त्री कॉलोनी कट के पास पहुंचे तो पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने के बाद पड़ाव थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां पुलिस ने पिकअप गाड़ी और बाइक को अपने कब्जे में लिया। वहीं, सिविल अस्पताल पहुंच दोनों मृतकों के शव को भी कब्जे में लिया है।
मृत गायों की भी जांच करेगी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, पिकअप गाड़ी अंबाला शहर से मृत गायों को गौशाला से भरकर शाहाबाद की तरफ जा रही थी, लेकिन पड़ाव थाना प्रभारी दलीप कुमार ने बताया कि पुलिस पिकअप गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स की जांच करने के साथ-साथ मृत गायों को कहां से लेकर आ रहे थे ? उसकी भी जांच करेगी। पड़ाव थाना प्रभारी दलीप कुमार ने बताया कि पिकअप और बाइक के एक्सीडेंट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 को घायल अवस्था में अंबाला छावनी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था। यहां दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.