अमर ज्योति पब्लिक स्कूल मेहंदा में शहीद उधम सिंह का जन्मदिवस व बालवीर दिवस की धूम

0 minutes, 2 seconds Read

 
अमर ज्योति पब्लिक स्कूल मेहन्दा (Amar Jyoti public School Mehanda )  में शहीद उधम सिंह व गुरु गोबिन्द सिंह के बच्चों के बलिदान दिवस को बालवीर दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने शहीद बलिदानियों की सुन्दर-सुन्दर पेंटिंग बनाई। बच्चो ने कविता, गीतो व उन शहीदों के जीवन से जुड़ी घटनाओं का उललेख करके सबके मन में राष्ट्रीयता की भावना का संचार किया।

इस कार्यक्रम में जलियांवाला बाग हत्याकांड व गुरु गोबिन्द सिंह के पुत्रों को जिन्दा दीवार में चिनवा देना आदि घटनाओं का वर्णन किया। बच्चों के अन्दर ऐसे उत्साह व देश-प्रेम ने सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया पेंटिंग में सब जुनियर ग्रुप में भारती व शुभम ने प्रथम स्थान, छवि और दिक्षा ने दूसरा व पल्लवी, जतिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में अनिकेत और हिमांशु प्रथम अवनि, नैना और वासु ने दूसरा स्थान, हिमांशु, गौरव और दिपेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  सीनियर ग्रुप में तमन्ना और प्रिंस ने प्रथम, तनवी, रूपांशी, एकता और नेहा ने द्वितीय व प्रिंस और समीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

स्कूल की छात्रा दिव्या ने शहीद उधम सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके जीवन की साहसिक घटनाओं का उल्लेख किया एवं छात्रा तमन्ना ने वीर बाल दिवस पर गुरु गोबिन्द सिंह जी के वीर पुत्रों की शहादत का बड़े सुंदर ढ़ंग से व्याख्यान प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।


स्कूल के प्राचार्य दिनेश कौशिक ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए अपने जीवन में वीरता और नैतिक मूल्यों को धारण करने के लिए प्रेरित किया। दिनेश कौशिक ने कहा कि यह स्कूल ग्रामीण अंचल के बच्चों को शिक्षित करने के लिए नई-नई तकनीक लाकर उन्हें शहरी क्षेत्र के स्कूलों की तुलना में शिक्षा देने में अग्रणी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के छात्र शिक्षा खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों में भी अब तक अव्वल आते रहे हैं। छात्रों की यह प्रतिमाएं दर्शाती है कि ग्रामीण अंचल के छात्र आज किसी भी क्षेत्र में शहरी क्षेत्र के छात्रों की तुलना में पीछे नहीं है। 


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading