altercation during wedding ceremony in Kalwa village, and CSC Centre operator of Narnaund area was beaten up
Haryana News Today : जींद जिले के पिल्लू खेड़ा मंडी के नजदीकी गांव कालवा में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए नारनौंद क्षेत्र के CSC Centre संचालक से कुछ युवकों की कहासुनी हो गई तो सीएससी संचालक अपने घर आ गया। आरोप है कि जिन लोगों के साथ उसकी कहा सुनी हुई थी उन्होंने उसके गांव मोहल्ला में आकर उसकी मां पत्नी और उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उनके हमले से वह तीनों घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हिसार के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन गांव मोहल्ला निवासी सोमबीर ने बास थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो CSC Centre संचालक है और शादीशुदा हैं। उसके दो बच्चे हैं। सोमबीर ने बताया कि 3 नवंबर को वह सब जींद जिले के गांव कालवा में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। उस शादी समारोह में नरेंद्र उर्फ श्याम के साथ उसकी कहा सुनी हो गई तो वह अपने परिवार सहित अपने घर गांव मोहल्ला में आ गया।
सोमबीर ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपित उनके पीछे-पीछे उनके गांव मोहल्ला में उसके घर पर आ पहुंचे और उन्होंने उसके, उसकी मां और उसकी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी और गाली गलौच करने लगे। अस्पताल में उपचाराधीन सोमबीर ने बताया कि उसे एक गाड़ी पर गिराकर उन लोगों ने खूब मारा जिसके कारण वह और उसकी मां व उसकी पत्नी जोर जोर से बचने के लिए चिल्लाने लगे तो आस पड़ोस के लोग अपने घरों से बाहर निकले और लोगों ने बीच बचाव करते हुए उनके चुंगल से बाहर निकाले। किसी ग्रामीण इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम का एंबुलेंस को दी तो एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डाक्टरों ने उन तीनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद नागरिक हॉस्पिटल हिसार रेफर कर दिया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
बास थाना पुलिस ने सोमबीर के बयान पर श्यामसुन्द्र, नरेन्द्र, रोशन, पुनम, मैनका, सोनिया, राजबीर के खिलाफ 190,191(2),115(2),117(2) धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hisar person missing: नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव से विवाहिता लापता, कैंटिन में करती थी काम
Hisar person missing: नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव से विवाहिता लापता, कैंटिन में करती थी काम
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.