---Advertisement---

खेड़ी माइनर का पुनर्निर्माण कार्य में धांधली का आरोप, किसानों ने जताया रोष जताते हुए रुकवाया काम

---Advertisement---

Allegations of rigging in the reconstruction work of Khedi Minor, farmers expressed anger and stopped the work – Haryana News Today

किसान बोले , नहर के तल का लेवल सही नहीं किया जा रहा, जे.ई. ने दिया आश्वसान

Sirsa News : सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र के अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांवों तक जाने वाली खेड़ी माइनर की रिमॉडलिंग में लेवल सही न होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। गांव खेड़ी, कुम्हारिया, गुसाइयाना सहित कई गांवों के किसानों ने नहर के पुनर्निर्माण कार्य स्थल पर जाकर रोष जताया। इस दौरान किसानों ने नहर का लेवल सही न होने को लेकर काम रुकवा दिया। सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के जे.ई. मनदीप बैनीवाल मौके पर पहुंचे उन्होंने किसानों को समझाया।

रोष प्रदर्शन करते हुए किसान कृष्ण कुमार, बलबीर सिंह, राजवीर, महेंद्र, सतबीर सिंह ने बताया कि खेड़ी माइनर का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान अंतिम छोर पर पड़ने वाले कुम्हारिया, खेड़ी, गुसाइयाना गांवों में जमीन का स्तर ऊंचा है और नहर के निर्माण में नहर के तल की ढलान ज्यादा दी जा रही है, जिसके कारण अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांवों के खेतों में सिंचाई पानी कम मात्रा में लगेगा।

उन्होंने बताया कि नहर पुनर्निर्माण के दौरान नियमों की पालना नहीं की जा रही है, जिसके कारण किसानों को सिंचाई पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कई गांवों के सैंकड़ों किसानों ने रोष प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर कागदाना चौकी प्रभारी भी टीम के साथ पहुंचे।

खेती माइनर की रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है। 122 बुर्जी तक करीब 4 साल पहले पुनर्निर्माण का कार्य किया गया था, जिसके बाद अब दोबारा कार्य शुरू किया गया है। किसानों का कहना है कि नहर के तल का लेवल सही नहीं किया जा रहा। किसानों को लेवल चैक करवा दिया जाएगा और नहर का पुनर्निर्माण कार्य नियमों के अनुसार किया जाएगा।

मनदीप बैनीवाल, जे.ई., सिंचाई विभाग।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

खेड़ी माइनर का पुनर्निर्माण कार्य में धांधली का आरोप, किसानों ने जताया रोष जताते हुए रुकवाया काम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
Allegations of rigging in the reconstruction work of Khedi Minor, farmers expressed anger and stopped the work – Haryana News Today

किसान बोले , नहर के तल का लेवल सही नहीं किया जा रहा, जे.ई. ने दिया आश्वसान

Sirsa News : सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र के अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांवों तक जाने वाली खेड़ी माइनर की रिमॉडलिंग में लेवल सही न होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। गांव खेड़ी, कुम्हारिया, गुसाइयाना सहित कई गांवों के किसानों ने नहर के पुनर्निर्माण कार्य स्थल पर जाकर रोष जताया। इस दौरान किसानों ने नहर का लेवल सही न होने को लेकर काम रुकवा दिया। सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के जे.ई. मनदीप बैनीवाल मौके पर पहुंचे उन्होंने किसानों को समझाया। रोष प्रदर्शन करते हुए किसान कृष्ण कुमार, बलबीर सिंह, राजवीर, महेंद्र, सतबीर सिंह ने बताया कि खेड़ी माइनर का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान अंतिम छोर पर पड़ने वाले कुम्हारिया, खेड़ी, गुसाइयाना गांवों में जमीन का स्तर ऊंचा है और नहर के निर्माण में नहर के तल की ढलान ज्यादा दी जा रही है, जिसके कारण अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांवों के खेतों में सिंचाई पानी कम मात्रा में लगेगा। उन्होंने बताया कि नहर पुनर्निर्माण के दौरान नियमों की पालना नहीं की जा रही है, जिसके कारण किसानों को सिंचाई पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कई गांवों के सैंकड़ों किसानों ने रोष प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर कागदाना चौकी प्रभारी भी टीम के साथ पहुंचे। खेती माइनर की रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है। 122 बुर्जी तक करीब 4 साल पहले पुनर्निर्माण का कार्य किया गया था, जिसके बाद अब दोबारा कार्य शुरू किया गया है। किसानों का कहना है कि नहर के तल का लेवल सही नहीं किया जा रहा। किसानों को लेवल चैक करवा दिया जाएगा और नहर का पुनर्निर्माण कार्य नियमों के अनुसार किया जाएगा। मनदीप बैनीवाल, जे.ई., सिंचाई विभाग।

Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading