All India inter University women football championship :
हिसार की बेटियों ने आल इंडिया में छोड़ी छाप, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबाल चैम्पियनशिप की विजेता रही हिसार की टीम
विजेता टीम का जीजेयू में पहुंचने पर स्वागत करते कुलपति प्रो नरसी बिश्नोई। |
गुजवि में पहुंचने पर टीम सदस्यों का कुलपति ने किया स्वागत
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार खेलों का हब बनता जा रहा है। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इस क्षेत्र में अपना अग्रणी योगदान दे रहा है। अब तक एथलीट कुश्ती, बॉक्सिंग तथा बैडमिंटन आदि खेलों में हिसार के खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। अब गुजवि के खिलाड़ी फुटबाल में के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर चमके हैं। खास बात यह है कि ये हिसार की बेटियां हैं और इनमें सभी लड़कियां ग्रामीण क्षेत्र से हैं। गुजविप्रौवि की टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबाल चैम्पियनशिप की विजेता रही है
इस टीम का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने स्वागत किया है तथा इस उपलब्धि को हिसार की बेटियों के लिए एक मील का पत्थर बताया है। विजेता टीम में अधिकतर लड़कियां चुली बागड़ियान, सदलपुर तथा मंगाली गांव की थी। विश्वविद्यालय के सम्बद्ध महाविद्यालयों से आई खिलाड़ियों की इस टीम ने पश्चिम बंगाल में मिदनापोर की विद्यासागर विश्वविद्यालय में हुई इस चैम्पियनशिप में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था।
इस टीम ने फुटबाल कोच विनोद कुमार के नेतृत्व में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबाल चैम्पियनशिप में भाग लिया। टीम में प्रीति, अंजू, मनीषा, पूनम, निकेता, निशा, किरण, मनीषा, रितु देवी, पूनम, रीनू, कविता, ममता, कुसुम, नेहा, अंजू, शर्मिला, प्रियंका, पुनित व सुमन रानी शामिल हैं।
खेल निदेशालय के डीन प्रो. दलबीर सिंह व खेल निदेशक डा. एस. बी. लुथरा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में गजविप्रौवि की टीम ने गुरु नानकदेव विश्वविद्यालय, अमृतसर को 2-0 से हराया।
ये खबरें भी पढ़ें :-
निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को एंबुलेंस चालक सरकारी अस्पताल में छोड़कर फरार
मौसम विभाग का अलर्ट, जाने कब राहत ठंड से राहत मिलने के आसार
Inter University Women’s Handball Championship Bhiwani
आधा किलो अफीम सहित कार सवार दो युवक काबू, अफीम तस्करी से जुड़ी जानकारी के लिए पुलिस रिमांड
हांसी, नारनौंद व बरवाला के 20 गांव होंगे विकास कार्य, लगे टेंडर
Share this content: