नई दिल्ली में होगा अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन / Haryana News Today
नई दिल्ली में होगा अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

नई दिल्ली में होगा अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

0 minutes, 5 seconds Read

All India Civil Services Badminton Tournament to be organized in New Delhi

जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक  होंगी किक्रेट, बास्केटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस की भी होंगी प्रतियोगिताएं

Hisar News : हिसार की अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा  ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024-25 (महिला एवं पुरुष) का आयोजन 3 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली की आईएनए कॉलोनी में स्थित त्यागराज स्टेडियम में, क्रिकेट (पुरुष) का आयोजन 03 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक भारत नगर क्रिकेट ग्राउंड अशोक विहार व अन्य क्रिकेट ग्राउंड दिल्ली में किया जाएगा तथा बास्केटबाल खेल (महिला एवं पुरुष) का आयोजन 03 जनवरी से 08 जनवरी 2025 तक लोक विहार आनंदवास एफयू ब्लॉक पीतमपुरा दिल्ली में तथा बाल भारती स्कूल पीतमपुरा दिल्ली में करवाया जाएगा। इसके अलावा कबड्डी खेल (महिला एवं पुरुष) का आयोजन 03 जनवरी से 08 जनवरी 2025 तक त्यागराज स्टेडियम आईएनए नई दिल्ली व टेबल टेनिस खेल (महिला एवं पुरुष) का आयोजन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक त्यागराज स्टेडियम आईएनए नई दिल्ली में करवाया जा रहा है।


अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा राज्य की ओर से भाग लेने वाले बास्केटबाल खिलाडियों के लिए 24 दिसंबर को पंचकूला में, किक्रेट के लिए 24 दिसंबर को करनाल में, कबड्डी खेल के लिए 19 दिसंबर को रोहतक में चयन किया जाएगा। जिला हिसार के सभी विभागों में कार्यरत इच्छुक अधिकारी/कर्मचारी इस चयन स्पर्धा मे प्रात: 10 बजे तक निर्धारित स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने विभाग से यह प्रमाण पत्र देना होगा कि वे अमुक विभाग/कार्यालय के अधिकारी अथवा कर्मचारी हैं तथा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाने व वापस आने का किराया संबंधित विभाग/खिलाड़ी द्वारा वहन किया जाएगा। इस चयन स्पर्धा मे भाग लेने वाले सिविल सेवा कर्मचारी टी.ए./डी.ए. अपने विभाग से लेंगे।

केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीडा बोर्ड नई दिल्ली के आदेशानुसार विभिन्न कैटेगरी के कर्मचारी एआईसीएस के लिए पात्र नहीं हैं, जिनमें रक्षा सेवाओं/अर्धसैनिक संगठन/केंद्रीय पुलिस संगठन, पुलिस, आरपीएफ,  सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एनएसजी आदि में वर्दीधारी कार्मिक और स्वायत्त निकायों, उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी, भले ही वे प्रशासनिक रूप से केंद्रीय मंत्री द्वारा नियंत्रित हों तथा आकस्मिक, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी व कार्यालयों में अस्थाई ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी एवं नवनियुक्त कर्मचारी जिसने नियमित प्रतिष्ठान, सेवा में 6 महीने से कम समय बिताया हो को शामिल किया गया है। हरियाणा सिविल सेवा प्रतियोगिता से संबंधित हिदायतें सिविल सर्विस की वेबसाईट dopt.gov.in से प्राप्त की जा सकती हैं।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading