गुटों में बंटी कांग्रेस का एजेंडा झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना है  : डा. सतीश पूनिया

agenda of the faction-ridden Congress is to gain power by telling lies: Dr. Satish Poonia – Barwala Hisar News

डा. सतीश पूनिया ने बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा का नामांकन भरवाया, वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नाई भी रहे मौजूद

Haryana News Today: भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया बुधवार को बरवाला पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा का नामांकन भरवाया। नामांकन के बाद प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक लगेगी।डा. पूनिया ने भाजपा प्रत्याशी गंगवा की जमकर तारीफ की और कहा कि रणबीर गंगवा भाजपा के समर्पित नेता हैं, इसलिए पार्टी ने बरवाला से प्रत्याशी बनाया है। यहां उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुटों में बंटी हुई पार्टी है। कांग्रेस का ना कोई ठोर ठिकाना है और ना ही कांग्रेस के पास देश और प्रदेश के विकास की नीति है। कांग्रेस का मकसद झूठ बोलकर किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ का एजेंडा चला रही है। कांग्रेस शासन को हरियाणा के लोग भूले नहीं है। कांग्रेस के समय किस तरह से भ्रष्टाचार था यह सभी को मालूम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में युवाओं को योग्यता के आधार पर नहीं, बल्कि पर्ची और खर्ची से नौकरियां मिलती थी। भाजपा ने 2014 में व्यवस्था परिवर्तन लागू कर हरियाणा में सुशासन स्थापित किया। आज बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को रोजगार मिल रहा है। हरियाणा के लोगों को घर बैठे सभी सुविधाएं मिल रही हैं।

3-18757331516569048644 गुटों में बंटी कांग्रेस का एजेंडा झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना है  : डा. सतीश पूनिया
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ताकत और 10 वर्षों से मोदी सरकार और हरियाणा की डबल इंजन सरकार ने जो बुनियादी विकास को लेकर काम किया है तथा वैचारिक मुद्दों का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर भाजपा के काम के एजेंडा से हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी।डा. सतीश पूनिया ने कहा कि हरियाणा पूरे देश में पहला ऐसा राज्य बना है जहां पर लगभग सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाएगा। यह काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने करके दिखाया है, इसलिए हरियाणा में फिर से भाजपा का कमल खिलने वाला है।

डा. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जो काम किया है उसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है।कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है निश्चित तौर पर हिसार जिले की सातों विधानसभाओं में कमल खिलने जा रहा है। श्री बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एकजुट होकर कमल के फूल के निशान पर वोट देंकर रणबीर गंगवा को बड़े मार्जिन के साथ विजयी बनाएं।

भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने अपने नामांकन पर आए प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया और वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुझे बरवाला विधानसभा में कमल खिलाने की जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व ने दी है। कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से यहां कमल खिलेगा और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। इस मौके पर उन्होंने कुलदीप बिश्नोई की भी जमकर तारीफ की और कहा कि कुलदीप बिश्नोई के व्यक्तित्व का काफी प्रभाव है।

रणबीर गंगवा ने कहा कि बरवाला के लोगों में काफी उत्साह है। नामांकन के समय सैंकड़ों युवा और आम जनता जुलूस के माध्यम से यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में हर वर्ग का ख्याल रखा है। अब जनता भी तीसरी बार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने के लिए उत्सुक है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक सैनी और नलवा से भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार भी मौजूद रहे।

हरियाणा के ताजा समाचार :-

हरियाणा मौसम में बदलाव, तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, डेमोंस में बारिश बढ़ाएगी किसानों की परेशानी,

कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिए जारी, चार सीटें होल्ड, कांग्रेस समर्थकों की उड़ी नींद, कई नेता बिना टिकट मिले आज करेंगे नामांकन, नारनौंद, उकलाना, सोहना और भिवानी विधानसभा सीटों सहित चार पर फंसा पेंच, हांसी, बरवाला, नलवा, हिसार, आदमपुर, बवानी खेड़ा और जींद के उम्मीदवारों का ऐलान, सावित्री जिंदल और निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान रह गए देखते, जेपी और सुरजेवाला के बेटों को टिकट,

रावतखेड़ा में बुजुर्ग महिला की हत्या,दामाद ने कुल्हाड़ी से वार कर की सास की हत्या,

इनेलो की रैली में चक्का जाम! उमेद लोहान‌ के नामांकन सभा में भीड़ देख विरोधी भी हैरान!

नारनौंद मंगलमुखी प्रधान पर हमला कर छीनी गाड़ी, हमलावर दोनों लूटेरे गिरफ्तार,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment