हत्या कर शवों को Delhi-Jaipur Highway पर ठिकाने लगा रहे हैं बदमाश

After killing people, the miscreants are disposing of the bodies on Delhi-Jaipur Highway

 

रेवाड़ी में Delhi-Jaipur highway पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के नाम पर बूथ जरूर बनाए हैं, लेकिन पुलिसकर्मी तैनात नहीं हैं। इससे सुरक्षा बूथ सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं। रात के समय वारदात कर बदमाश आसानी से निकल जाते हैं। पिछले पांच साल में विभिन्न थानों की पुलिस ने क्षेत्र से 25 से ज्यादा शव बरामद किए हैं। अधिकांश मामलों में हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए पहेली बनी है। शव की पहचान न होने की वजह से ज्यादातर मामलों की जांच ठंडे बस्ते में चली जाती है।

पुलिस के लिए अब Delhi-Jaipur highway पर आपराधिक गतिविधियों को रोकना कठिन चुनौती बन गया है। शनिवार को बावल थाना क्षेत्र के तहत दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हरचंदपुर रोड ( harchandpur Road Bawal ) पर बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर शव को कचरे के ढेर में फेंक दिया। शव को देखकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं ओर हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। क्षेत्र में यह मामला काफी चर्चा में है। कई बार तो शवों 

की पहचान के बाद शव के फेंके जाने की बात सामने आती है। शव मिलने पर पुलिस पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाती है। 72 घंटे तक शनाख्त के लिए कोई सामने नहीं आता तो पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सेवा समिति को सौंप दिया जाता है।

शव की पहचान न होने पर फाइलों में सिमट जाता है मामलाः पुलिस ने कई मामलों में शव की शिनाख्त कराकर मामले का पर्दाफाश किया है। कुछ मामले ऐसे हैं, जिनमें पुलिस शवों की शिनाख्त कराने में नाकाम रही। ऐसे मामले फाइलों में सिमट कर रह गए। शव की पहचान न होने से पुलिस मर्डर की मिस्ट्री नहीं सुलझा पाती। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव से मिले सामान और कपड़े अपने पास रख लेती है। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की फाइल बंद कर दी जाती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ऐसे मामलों में कुछ जगह मृतक की फोटो और पोस्टर लगाकर भी कागजी कार्रवाई पूरी की जाती है।

केस वनः Delhi-Jaipur highway पर ओढ़ी गांव के कट के समीप नाले में पड़े एक सूटकेश में युवती का शव मिला था। महिला की पहचान नहीं हो पाई। महिला की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई गई थी। मृतका के शरीर पर लाल रंग की सलवार सूट मिली थी। मृतका की उम्र करीब 30-35 साल थी।

केस दोः 10 दिसंबर 2022 को सुलखा के खेत में एक 22 वर्षीय युवती का शव मिला था। उसकी भी पहचान नहीं हो पाई है।

शव मिलने पर पुलिस पहचान के लिए प्रयास कर रही है। पहचान होने पर हत्यारों तक पहुंचना आसान हो जाता है। कई मामलों में पाया गया है कि दूसरे राज्यों से शव लाकर Delhi-Jaipur highway पर फेंके गए थे। काफी मामलों में पुलिस ने तकनीक और अन्य तरीकों से शवों की पहचान कराकर आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

मनोज श्योराण, उप पुलिस अधीक्षक बावल

 

Rewari Haryana News: बावल में कचरे के ढेर में मिला जला शव, शव जलने से नहीं हुई पहचान

Rewari Haryana News: बावल में कचरे के ढेर में मिला जला शव, शव जलने से नहीं हुई पहचान

प्रीतम सिंह की कलम से

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading