ADGP Shrikant Jadhav’s team raid : एडीजीपी की टीम की छापेमारी, छः महिलाओं सहित आठ काबू

ADGP Shrikant Jadhav’s team raid : ADGP team raided spa center, prostitution was going on under the cover of spa center

स्पा सेंटर पर‌ एडीजीपी की टीम ने की छापेमारी, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार

हरियाणा न्यूज जींद : ADGP team को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि जींद के सफीदों रोड़ स्थित गोल्डन स्पा सेंटर पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। बुधवार देर रात एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम ने छापेमारी कर वहां से छः महिलाओं सहित आठ को काबू करने में कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस की छापेमारी की सूचना मिलते ही शहर व आसपास के क्षेत्र में अनैतिक कार्य करने वालों में हड़कंप मच गया और वो अपनी अपनी दुकानों को बंद कर वहां से भाग गए। 

देह व्यापार का धंधा करते मां-बेटा काबू 

एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम को सूचना मिली थी कि जींद के सफीदों रोड़ स्थित गोल्डन स्पा सेंटर पर अनैतिक कार्य करने का गोरखधंधा जोरों से चल रहा है। सूचना मिलते ही डीएसपी जितेन्द्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम तुरंत ही एक्टिव हुईं और एक बौगस ग्राहक तैयार कर वहां पर भेजा। जब बौगस ग्राहक का सौदा तय हो गया और उसने पुलिस टीम को इशारा किया तो टीम ने वहां पर छापेमारी कर दी। 

शादी के चार दिन बाद दुल्हन से 10 लाख की डिमांड : पति के फोन में पत्नी ने देखी अश्लील चेट : पति ने पत्नी से की मारपीट 

एडीजीपी की टीम की छापेमारी की सूचना मिलते ही जींद शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में गलत काम करने वालों में हड़कंप मच गया और वो अपनी अपनी दुकानों को बंद कर वहां से खिसक गए। पुलिस टीम ने गोल्डन स्पा सेंटर पर छापेमारी कर वहां से छः महिलाओं सहित आठ को काबू कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment