Screenshot 2025 0204 111217

Kaithal News : कैथल में घर में घुसकर हमला सिर में कुल्हाड़ी से वार

0 minutes, 4 seconds Read

Adarsh Nagar Kaithal attack in house, hit with axe on head

Kaithal News : Aadarsh Nagar Kaithal में पांच हमलावर युवक लाठी डंडों और हथियार लेकर एक घर में घुस गए और घर में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कुल्हाड़ी से एक व्यक्ति के सिर पर वार कर दिया। कुल्हाड़ी लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया तो उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

कैथल सिटी थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाले आदर्श नगर में दो पड़ोसियों की आपस में किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश को लेकर एक पक्ष के पांच लोग दूसरे गुट के घर में घुस गए और उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जब पीड़ित परिवार के सदस्य आरोपितों को अपने घर से बाहर जाने के लिए कहने लगे तो आरोपित पक्ष के अभिषेक ने उसके सिर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोप है कि आरोपित हमलावर उनके पड़ोसी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। आन फानन में गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में लेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

कैथल सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में आदर्श नगर के रहने वाले सुखविंदर ने बताया कि उनके पड़ोस में सत्यनारायण और चरणजीत रहते हैं और वह उनसे काफी समय से अंदर के अंदर रंजिश पाले हुए हैं। इसी रंजिश को लेकर सत्यनारायण, चरणजीत, अभिषेक, दीपक व कुसुम शाम को करीब 7:45 बजे लाठी डंडे और कुल्हाड़ी लेकर उनके घर में घुस आए। जब उन्होंने अपने घर से जाने के लिए कहा तो अभिषेक ने उसके सिर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया। सिर में कुल्हाड़ी लगने के कारण खून से लथपथ होकर वो जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपी तूने उसके ऊपर हमला कर दिया।

जब वह अपने बचाव के लिए चिल्ला रहे थे तो पांचों आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर उनके घर से भाग गए। गंभीर रूप से घायल उसे उसके परिजन उपचार के लिए नागरिक हॉस्पिटल कैथल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया।

इस संबंध में सिटी थाना प्रभारी गीता ने बताया कि सुखविंदर की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं गंभीर रूप से घायल सुखविंदर का चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार चल रहा है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading