Site icon KPS Haryana News

ADAMPUR NEWS : चाकू की नोक पर मोबाइल फोन और नकदी लूटे, लूट के मामले में आरोपित गिरफ्तार

Screenshot 2024 1201 160728

Adampur News: Mobile phone and cash looted at knife point

चाकू को नोक पर लूटने के मामले में तीसरा आरोपित गिरफ्तार


Hisar पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए आदमपुर थाना पुलिस ने भादरा रोड स्थित महादेव होटल के पास से मोटरसाइकल सवार तीन युवकों द्वारा मोहब्बतपुर निवासी सुशील कुमार से चाकू की नोक पर मोबाइल फोन लूटने के मामले में तीसरे आरोपी खारा बरवाला निवासी मुकेश उर्फ अक्षय को गिरफ्तार किया है।


ASI विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी मुकेश उर्फ अक्षय, मोहब्बतपुर निवासी सुशील से आदमपुर भादरा रोड स्थित महादेव होटल के पास से मोबाइल फोन लूटने, गूगल पे का पासवर्ड पूछ 15 हजार 100 रुपए निकालने की वारदात ने शामिल था। गौरतलब है कि मोहब्बतपुर निवासी सुशील ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों द्वारा चाकू की नोक ओर मोबाइल फोन लूटने, गूगल पे का पासवर्ड पूछ 15 हजार 100 रुपए निकालने के बारे में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में उसने बताया कि ड्राइवरी करता है। 30 अक्तूबर 2024 की शाम वह इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार हो आदमपुर से अपने घर गांव मोहब्बतपुर जा रहा था भादरा रोड पर महादेव होटल के पास पीछे से आ रहे तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसे टक्कर मार गिरा दिया और पकड़ चाकू की नोक पर 2 मोबाइल फोन निकाल लिए। साथ ही जान से मारने की धमकी दे गूगल पे का पासवर्ड ले बैंक अकाउंट से 15 हजार 100 रुपए निकल लिए। पुलिस द्वारा मामले में दो आरोपियों मंडी आदमपुर निवासी रूपेश उर्फ भकलू और आरोपी खारा बरवाला निवासी विष्णु को पहले ही गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किए जा चुके है। पुलिस ने आरोपी मुकेश उर्फ अक्षय से 1 हजार 400 रुपए बरामद किए है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share this content:

Exit mobile version