Adampur mandi Case of kidnapping and murder of youth of Narnaund area
रूपक हत्या मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी बरामद, एक दिन के पुलिस रिमांड पर
Hisar News : नारनौंद क्षेत्र के गांव के युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आदमपुर पुलिस ने रूपक हत्याकांड मामले के छठे आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कपड़ों गांव का आदमपुर रिश्तेदारी में गया हुआ था कि वहां पर कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था और मारपीट की थी। इस मारपीट में लगी चोटों के कारण रूपक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
आदमपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक हरीश चंद्र ने बताया कि पवन गांव कापड़ों निवासी रूपक का अपहरण कर उसे चोटे मारने की वारदात में शामिल था। पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अजीत उर्फ पुनीत ने पुराने झगड़े की रंजिश में अपने साथियों सहित रूपक का अपहरण कर उसे लाठी डंडों से गंभीर चोटे मारी। वारदात में पवन भी शामिल था। चोटों के कारण इलाज के दौरान रूपक की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने आरोपी पवन से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है।
आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस की मांग पर उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। गौरतलब है कि थाना आदमपुर में 30 नवंबर 2024 को अग्रोहा मेडिकल से कापड़ों निवासी रूपक की लड़ाई झगड़े में लगी चोटों के कारण मृत्यु होने के बारे सूचना मिली थी।
मृतक के पिता समंदर ने बताया कि गांव काबरेल में सौरभ, पुनीत सहित अन्य लड़कों ने बोलोरो गाड़ी में उसके बेटे रूपक का अपहण कर उसे गंभीर चोटे मारी थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.