accused of robbing Central bank in Jind was arrested after three and a half years
हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले के उचाना थाना क्षेत्र के गांव बरसोला के सेंट्रल बैंक में साढ़े तीन ब दहाड़े पिस्तौल के बल पर कैशियर से 45600 रुपये की नकदी लूटने के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान सोनीपत जिले के गांव भैंसवाल निवासी नवीन उर्फ छोटा के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित से वारदात में शामिल अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ कर रही है।
मैनेजर ने 28 दिसंबर 2020 को सदर थाना पुलिस को दी थी शिकायत
सेंट्रल बैंक बरसोला शाखा के मैनेजर अभिजीत ने 28 दिसंबर 2020 को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बैंक में दोपहर को छह नकाबपोश हथियारों से लैस होकर घुसे और कैशियर से 45 हजार, 600 गांव बरसोला के सेंट्रल बैंक में साढ़े तीन साल पहले दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर कैशियर से लूट कर फरार हो गए थे। उस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने दो हवाई फायर भी किए थे ।
वारदात के बाद आरोपित गांव कोथ कलां की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला था, लेकिन उस समय सुराग नहीं लगा था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ डकैती का केस दर्ज किया था। पुलिस जांच में अब गांव भैंसवाल निवासी नवीन उर्फ छोटा का नाम सामने आया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
आज की हरियाणा की ताजा खबरें:-
नारनौंद क्षेत्र का फौजी जम्मू कश्मीर में शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार,
नारनौंद में लोगों ने लगाया जाम, गंदे पानी की निकासी नहीं होने से परेशान लोगों ने लगाया जाम,
हांसी में बाइक सवारों ने रास्ता पूछने के बहाने पिस्तौल तान की लूट, मामला दर्ज,
केएमपी पर हादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, गाड़ी की बैटरी, मोबाइल फोन व नगदी चोरी,
Rohtak Jile Ki News : सुनारियां गांव के युवक पर जानलेवा हमले करने के मामले में 3 गिरफ्तार,
हरियाणा-पंजाब बार्डर पर किसानों की हलचल हुई तेज, बार्डर खुलते ही करेंगे दिल्ली कूच,
Share this content:
Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.