Site icon KPS Haryana News

Accused of gang rape : हिसार में सामूहिक दुष्कर्म कर शव नहर में फेंकने का आरोप, तीन दिन बाद युवती के शव का अंतिम संस्कार

Accused of gang rape and throwing the body in the canal in Hisar, and girl body was cremated three days later

Hisar News in Hindi : हिसार के आजाद नगर थाना क्षेत्र में नौ नवंबर को नहर में युवती का शव मिलने के मामले में परिजनों ने तीन दिन बाद शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को डीएसपी सुनील कुमार के आश्वासन के बाद किया। मृतका के भाई ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था। पिछले तीन दिन से परिजन मामले में हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल अस्पताल में धरने पर बैठे हुए थे।

मंगलवार सुबह नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने भी सिविल अस्पताल में धरने पर बैठे मृतका के परिजनों को मामले में उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद डीएसपी सुनील कुमार सिविल अस्पताल में धरने पर बैठे स्वजन से मिले और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे परिजन सिविल अस्पताल से शव लेकर गए और अंतिम संस्कार किया।

बता दें कि 10 नवंबर को मृतका के भाई ने रविवार को पुलिस को दिए बयान में बताया थी कि 8 नवंबर को उनके पड़ोस में रहने वाली युवती उसकी बहन को दो अन्य युवकों से मिलने जाने की बता कहकर अपने साथ लेकर गई। इन दोनों युवकों में से एक युवक उसकी बहन के साथ दोस्ती करना चाहता था। जिससे उसकी बहन ने नजरअंदाज कर दिया था। युवक इसी बात को लेकर उसकी बहन से रंजिश रखे हुए था। इसके चलते युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ साजिश के तहत प्लान तैयार कर उसकी बहन के सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या के बाद नहर में फेंक दिया।

 

हिसार में आधी रात की घटना, घर में घुसकर युवक का चाकू मारकर मर्डर

आज होगा पोस्टमार्टम, आधी रात को दरवाजा खटखटाया तो मां ने खोला, बैड पर सो रहे युवक को मारे चाकू

रात दो बजे पुलिस महकमे में मची भगदड़

हिसार में आधी रात की घटना, घर में घुसकर युवक का चाकू मारकर मर्डर

Share this content:

Exit mobile version