Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

उकलाना भूना रोड़ पर हादसा: सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

Accident on Uklana Bhuna Road: and Two cousins died in road accident

उकलाना से भूना जा रहे बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर

Bhuna News : उकलाना भूना रोड़ पर गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई दोनों मृतक आपस में तेरे भाई थे और किसी काम से भूना से बुलाने आए हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही गुना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाइक पर सवार होकर दो चचेरे भाई काम से आए थे उकलाना

भूना थाना पुलिस को दिए बयान में सनियाना गांव नू मनोहर लाल ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता है और गांव में ही अपने परिवार के साथ रहता है। उसके दो लड़के हरीश और रितेश है और एक लड़की है उसके तीनों बच्चे शादीशुदा हैं। उसका छोटा लड़का रितेश परिवार में अपने चचेरे भाई अजय के साथ दोपहर को करीब 1 बजे प्लैटिना मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी कार्य से उकलाना गए थे।

परिजनों को देर शाम मिली सूचना

मनोहर लाल ने बताया कि देर शाम उन्हें सूचना मिली कि उसके बेटे रितेश और उसके भाई के लड़के अजय का उकलाना से सनियाना गांव आते हुए बीच रास्ते में एक्सीडेंट हो गया है तो मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अपने दोनों बच्चों को उपचार के लिए उकलाना के अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। इसके बाद वह अपने दोनों बच्चों को लेकर फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल पहुंचे तो वहां पर डॉक्टरों ने उनकी प्राथमिक जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बोलेरो गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज

हादसे की सूचना मिलती ही भूना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद नागरिक अस्पताल के मौचरी में रखवा दिया। पुलिस ने मनोहर लाल की शिकायत पर बोलोरो गाड़ी HR68- 8206 के चालक खासा पठाना निवासी रमेश के खिलाफ मामला दर्ज करके शुरू करती है।

Share this content:

Exit mobile version