Site icon KPS Haryana News

Uchana Narnaund Road पर हादसा, पिकअप गाड़ी ने बाइक सवारों को मारी साइड, बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर

Accident on Uchana Narnaund road, pickup vehicle hit bike riders, bike rider uncle and nephew are serious,

Haryana News Today : हरियाणा के जींद जिले के उचाना से नारनौंद रोड़ पर अज्ञात पिकअप चालक ने बाइक को साइड मार दी। जिसके कारण बाइक सवार चाचा भतीजा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डाक्टरों ने एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव कोथ कलां के पास अज्ञात पिकअप गाड़ी चालक ने बाइक सवारों को साइड मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार गांव कोथ कलां निवासी अमरदास व उसका चाचा राजेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां पर राजेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन कोथ कलां निवासी अमरदास ने बताया कि वो मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा है। वो और उसका चाचा राजेश मोटर साईकिल न0 HR 86-2203 प्लेटिना पर सवार होकर उचाना से अपने गांव कौथ कलां की तरफ आ रहे थे। मोटरसाईकिल को राजेश चला रहा था और वो पीछे बैठा हुआ था।

उसने बताया कि जब हम उचाना कौथ कलां रोड़ पर नजदीक विकास हाई स्कूल कौथ कलां पहुंचे तो उस समय रात को करीब साढ़े 11 बजे बजे हुए थे। उसी दौरान गांव कौथ कलां की तरफ से एक पिकअप गाडी नामपता नामालुम चालक अपनी गाडी को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आया और हमारे पास से गुजरने लगा तो उसने पिकअप गाडी की साईड की टक्कर हमारे मोटर साईकिल में मार दी। नारनौंद थाना पुलिस ने घायल अमरदास के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नारनौंद में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, प्रताड़ित कर सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप

क्लर्क के पद पर कार्यरत था मृतक, मृतक डिप्टी डायरेक्टर आयुषी मिश्रा पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, खेत में निगला जहर

Suicide by consuming poisonous : नारनौंद में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, प्रताड़ित कर सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप

ताजा खबरों के लिए इस नीले रंग की लाइन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे व्हाट्सएप चैनल को फोलो करें 

 

Share this content:

Exit mobile version