Accident on Nissing Kaithal Road: and Tractor hits car, car stuck between tractor and truck
टक्कर के बाद ट्रक व ट्राली के बीच फंसी पुलिसकर्मी की कार
Haryana News Today : निसिंग कैथल रोड़ पर वीरवार को एक पुलिसकर्मी की कार में ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। हादसे में कार ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली के बीच फंस गई। जिसे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
वीरवार सुबह ड्यूटी पर मधुबन जा रहे एक पुलिसकर्मी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा सड़क पर अवैध रूप से खड़े ट्रक के कारण हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बस्तली निवासी पुलिसकर्मी जसमेर सिंह कार में सवार होकर मधुबन में ट्रेनिंग की ड्यूटी पर जा रहा था। सड़क पर पहले से धान से भरा ट्रक खड़ा था। एक ट्रैक्टर-ट्राली भी करनाल की तरफ जा रही थी। जैसे ही एएसआई ने ट्रक के पीछे कार को रोका तो ट्राली की साइड लगने से कार ट्रक व ट्राली के बीच में फंसकर रगड़ी गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि चालक बाल बाल बचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रोडवेज बस की कार से भिड़ंत
Haryana News Today : राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान Karnal के सामने वीरवार देर शाम को तरावड़ी की तरफ से करनाल आ रही एक कार और रोडवेज बस की आपस में साइड लग गई। कार में एक परिवार सवार था। कार सवार को चोट आई है। कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। बस व कार चालक ने कहा कि शाम के समय एनडीआरआइ के सामने एक लेन को बंद कर दिया जाता है। इसके चलते हाईवे के सभी वाहनों को एक लेन से गुजरना पड़ता है। इसी कारण लगातार हादसे हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनडीआरआइ के लिए एक लेन को शाम के समय केवल सैर करने के लिए प्रयोग किया जाता है। लोगों के सैर करने के लिए हाईवे की लेन बंद करके अन्य वाहन चालकों व लोगों की जान को खतरे में डाला जा रहा है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.