Accident on Narnaund Jind road : नारनौंद जींद मार्ग पर हादसा : दो बाइकों में टक्कर में दो युवकों की मौत, दो गंभीर, एक मृतक की नहीं हुई पहचान

0 minutes, 19 seconds Read

Accident on Narnaund Jind road: Two youths died in collision between two bikes, two seriously injured, one dead body not identified.

गांव राजथल के पास दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत 

Screenshot_2024_0331_074826 Accident on Narnaund Jind road :  नारनौंद जींद मार्ग पर हादसा : दो बाइकों में टक्कर में दो युवकों की मौत, दो गंभीर, एक मृतक की नहीं हुई पहचान
घायलों का उपचार करते हुए डॉक्टर।

हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़ । 

नारनौंद : गांव राजथल के रेस्ट हाउस के पास शाम करीब साढ़े सात बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर दो-दो युवक सवार थे। राहगीरों ने चारों युवकों को जींद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम रविवार को करवाया जाएगा। वहीं एक मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। 

जानकारी के अनुसार शनिवार को जींद जिले के गांव झांझ निवासी 26 वर्षीय शुभम और 22 वर्षीय साहिल किसी काम से नारनौंद आए हुए थे। शनिवार की देर शाम को जब वो गांव झांझ जा रहे थे तो गांव राजथल के पास जींद की तरफ से आ रही बाइक से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों बाइक पर सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

राहगीरों ने गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया । जहां पर चिकित्सकों ने झांझ निवासी शुभम को मृत घोषित कर दिया और साहिल को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। दूसरी बाइक पर सवार एक युवक की पहचान कापड़ो निवासी अमन के रूप में हुई है। जिसको इलाज के लिए पीजीआई रोहतक में रेफर किया गया है। वहीं दूसरे मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। दोनों शवों को जींद के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

इस संबंध में जांच अधिकारी कपिल देव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना में दो युवकों की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों का रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading