Accident on Jind Barwala road, massive collision between bus and Safari car
Jind News : जींद बरवाला मार्ग पर गांव सीसर के पास एक प्राइवेट बस और सफारी गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्थ था कि बस की टक्कर लगने से सफारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हिसार व जींद के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक 25 मार्च की देर शाम करीब साढे सात बजे जींद बरवाला मार्ग पर एक सफारी गाड़ी और बस की टक्कर होने से सफारी गाड़ी सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राहगिरों ने गंभीर रूप से घायलों को गाड़ी से निकालकर उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने चार लोगों को हिसार रैफर कर दिया। जबकि एक युवक का जींद के ही नागरिक अस्पताल में उपचार शुरू कर दिया।
इस सडक हादसे में हुए घायलों की पहचान सोनीपत जिले के गांव ईशापुर खेड़ी निवासी राजेश कुमार, उसका बेटा करिष, हिसार जिले के गांव किन्नन निवासी सुभाष, दिपांशु पुत्र सुभाष व ईशापुर खेड़ी निवासी अमन के रूप में हुई। अमन का उपचार जींद के अस्पताल में चल रहा है, जबकि राजेश, करिष, सुभाष और दिपांशु को उपचार के लिए हिसार के सर्योदय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत जिले के गांव ईशापुर खेड़ी निवासी राजेश ने बताया कि वो हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर कार्यरत है और उसकी डयूटी जींद में लगी हुई है। 25 मार्च को वो अपने बेटे करिष, गांव के ही अमन, किन्नर नाड़ा निवासी अपने दोस्त सुभाष और सुभाष के साथ गांव नाड़ा में आयोजित कब्ड्डी प्रतियोगिता देखने के लिए सफारी गाड़ी में सवार होकर आए थे।
जब वो शाम को वापस अपने घर जा रहे थे कि जींद बरवाला मार्ग पर गांव सीसर के पास प्राईवेट बस चालक ने अपनी बस को तेज रफतार व गफलत से चलाते हुए उसकी सफारी गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी गाड़ी में सवार वो सभी पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। राजेश के मुताबिक प्राईवेट बस न0 HR 39E 1540 चालक की लापरवाही व तेज स्पीड के कारण ये हादसा हुआ है।
-
जींद मनोहरपुर गांव से महिला एक लाख व जेवरात लेकर रात को भागी, 15 साल पहले हुई थी शादी, तीन बच्चों की है मां
-
हांसी शेखपुरा गांव में चोरी, सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज
-
Hisar News : शादी से पहले जेवरात चोरी, परिवार को नहीं लगी भनक
-
Hisar News : होटल में खाना खाने गई महिला और उसके बेटे से मारपीट, इलाइट सिनेमा के पास वारदात
-
Trade Apprentice Vacancy 2025 : ITI JOBS 2025 ; आईटीआई पास युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप का अवसर