बरवाला जींद मार्ग पर हादसा, ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल |Accident on Barwala Jind road / Haryana News Today

बरवाला जींद मार्ग पर हादसा, ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल |Accident on Barwala Jind road

0 minutes, 5 seconds Read

Accident on Barwala Jind road, and bike rider dies after being hit by auto

Hisar Haryana News : हिसार जिले के बरवाला जींद मार्ग पर बाईपास पुल के पास सड़क हादसे में ऑटो की टक्कर होने से बाइक सवार एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि हादसे में घायल दो युवकों का उपचार चल रहा है। पुलिस में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ऑटो चालक की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम करीब 7:30 बजे बरवाला जींद मार्ग पर हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर बने पुल के नीचे ऑटो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक सड़क पर जा गिरे। राहगीरों ने इसकी सूचना घायलों के परिजनों को दी तो वह मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने गांव बनभौरी निवासी भूपेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान मंगलवार को भूपेंद्र की मौत हो गई।

बरवाला थाना पुलिस को दिए बयान में गांव बनभौरी निवासी सनी ने बताया कि वह तीन भाई हैं और मेहनत मजदूरी करते हैं। उसका बड़ा भाई भूपेंद्र अविवाहित था और सोमवार को उसका बड़ा भाई भूपेंद्र अपने दोस्त बधावड़ गांव निवासी राहुल और जींद जिले के गांव उदयपुर निवासी विनोद के साथ मोटरसाईकल न0 HR90 6005 स्पलैन्डर पर सवार होकर बरवाला गए हुए थे। जब शाम को करीब 7:30 बजे वह तीनों अपनी बाइक पर सवार होकर गांव बधावड़ आ रहे थे तो मोटरसाइकिल को उसका भाई भूपेंद्र चल रहा था। जब वो बरवाला जींद मार्ग पर हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर बने पुल के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रहे एक ऑटो ने उनके बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उसके भाई के एक्सीडेंट की सूचना फोन पर उसे दी तो वह मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

जहां पर डॉक्टरों ने उसके भाई भूपेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रेफर करने के बाद वह अपने भाई को लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया लेकिन मंगलवार को उपचार के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। सन्नी ने बताया कि ना मालूम ना पता ऑटो चालक केलापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है और इस हादसे में उसके भाई की मौत हो गई। बरवाला थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading