हरियाणा न्यूज टूडे।
सिरसा की ताजा खबर, Accident in Siraa: ऐलनाबाद-रानियां बाइपास रोड पर जिला नागरिक अस्पताल के समीप मंगलवार दोपहर को एक प्राइवेट बस से महिला की गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गलती बस चालक की थी। महिला की ओर से बस रोकने के लिए कहा गया, परंतु जिला नागरिक अस्पताल के समक्ष बस न रोकने पर महिला चलती बस से सडक़ पर मुंह के बल गिर गई।
पति का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने आई थी पड़ोसन, साथ में आई थी मृतका:
अपने साथ आई पड़ोसन गुड्डी की सडक़ हादसे में मौत हो जाने पर चंद्रकला को भी सदमा पहुंचा। वह एकाएक हुए इस हादसे से घबरा गई। शव को चिकित्सकों की ओर से जांच के बाद वार्ड में रखा गया। चंद्रकला के फोन पर सूचना देने के बाद मृतका गुड्डी के परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतका के परिजन मेनपाल ने बताया कि चंद्रकला के पति धनराज की दो माह पूर्व में जिला जेल में सांस की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसका पोस्टमार्टम जिला नागरिक अस्पताल में हुआ था।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.