ट्रक ने छात्रा को कुचला, छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने थाने के बाहर किया हंगामा

0 minutes, 7 seconds Read

accident in Rohtak: truck crushed student, angry relatives created ruckus outside the police station due to the student death

 

हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक फरार, आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

Haryana News Today : रोहतक शहर के शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा को सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक बेलगाम ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

एक्सीडेंट के तुरंत बाद चालक कैंटर को घटनास्थल पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। इधर, आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने छात्रा को संभाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

वहीं, मामले की सूचना मिलने पर परिजन का रो-रो कर बुरा हो गया है। इससे गुस्साए परिजनों ने जमकर बवाल काटा और थाने के बाहर ही हंगामा शुरू कर किया, लेकिन पुलिस ने किसी तरह शांत किया।

उधर, पुलिस ने छात्रा के शव का पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, आरोपी मिनी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। बिहार के निवासी परिवार रोहतक के

विजयनगर में रहता है। पीड़ित के पिता कार्तिक सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी कक्षा 9 की छात्रा है और सुबह रोज की तरह साइकिल से सवार होकर स्कूल के लिए जा रही थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित कैंटर वहां आया, जिसने छात्रा को चपेट में ले लिया। कैंटर की चपेट में आने के कारण छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज

शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें भिवानी चुंगी पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम की जांच में सामने आया कि कैंटर की चपेट में आने से करीब 14 वर्षीय रक्षिता की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं जल्द ही आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading