KARNAL DISTRICT : करनाल में डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Accident in Ramba village of Karnal district, dumper crushed the bike rider

करनाल जिले के रम्बा गांव के पास एक डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।‌ हादसा इतना भयावह हुआ था कि डंपर के टायर बाइक सवार के सिर, हाथ व शरीर के दूसरे हिस्सों से गुजर गया। हास्य की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक करनाल जिले के तरावड़ी क्षेत्र के गांव रम्बा के पास एक डंपर और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक सवार डंपर की टक्कर लगने से सड़क पर जा गिरा और डंपर के टायर बाइक और बाइक सवार के ऊपर से गुजर गए। बाइक सवार के ऊपर से डंपर के टायर गुजरने से युवक बुरी तरह से कुचला गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के प्रयास किया तो मृतक की पहचान करनाल जिले के गांव संगोही निवासी रजत के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस को दिए बयान में गांव संगोही निवासी मृतक के भाई अमन ने बताया कि ड्राईवरी का काम करता हूं। हम दो भाई व एक बहन है। मेरा बड़ा भाई रजत कुमार है जिसकी उम्र करीब 30 साल है जो शादीशुदा है और उसके दो बच्चे है जिनमें एक लड़का व एक लड़की है। मेरा भाई फ्लिप कार्ड कोरियर कम्पनी तरावडी में डिलीवरी बाय का काम करता है। बुधवार को मेरा भाई गांव से तरावडी कोरियर कम्पनी में जा रहा था। दिनांक 29-01-2025 को समय करीब दोपहर 12.00 बजे मेरा भाई रजत कुमार गांव रम्बा क्रास करके तरावडी जा रहा था कि शराब ठेका रम्बा से थोड़ा आगे पहुंचा तो उसके पीछे से एक रेत डम्फर का चालक अपने डम्फर को बड़ी तेज गति व लापहरवाही से चलाता हुआ आया और उसने मेरे भाई की मोटरसाकिल नम्बर HRO5BK-1520 HERO HF DELUXE में जोरदार टक्कर मारी। जिससे मेरा भाई सड़क पर जा गिरा और डम्फर ने मेरे भाई की मोटरसाईकिल को कुचल दिया और उसका एक टायर मेरे भाई के शरीर, सिर व हाथ पर चढ़ गया। जिससे उसके भाई रजत कुमार की मौका पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही करनाल सदर थाना क्षेत्र की रम्बा पुलिस चौकी से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मौचरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading