Accident in Narnaund: car went out of control and overturned on Majra Payu.
हरियाणा न्यूज नारनौंद: हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर माजरा प्याऊ के पास एक कार अन्य अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढों में पलट गई। राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक एक हिसार HR20DAW-5747 Number की कार हांसी की तरफ से जींद की साइड जा रही थी कि जैसे ही कार गांव माढ़ा व माजरा प्याऊ के बीच पहुंची तो अज्ञात परिस्थितियों में कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे खड़े सफेद के पेड़ो से टकराते हुए पलट गई। कार मैं तीन युवक सवार थे। राहगीरों ने कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर उनमें से दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जबकि एक घायल ने अस्पताल जाने से मना कर दिया। नारनौंद पुलिस व हरियाणा न्यूज के चीफ सुनील कोहाड़ और राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होने के लिए काफी समझाया, लेकिन उसने मना कर दिया।
जाट कॉलेज के छात्र को मारी गोली, छात्र संगठन से जुड़ा हुआ है छात्र
कार हादसे में घायलों की पहचान हिसार निवासी रामेश्वर व गांव कुलाना निवासी प्रदीप उर्फ सोनू के रूप में हुई है। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से नारनौंद के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हिसार रेफर कर दिया।
एडीजीपी की टीम ने छापेमारी कर छः महिलाओं सहित आठ को किया काबू
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.