दिल्ली-हिसार NH 9 पर महम में हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, बहन की ससुराल आया था मिलने युवक

Accident in Meham on Delhi-Hisar NH 9, bike rider died after being hit by unknown vehicle, young man had come to meet his sister in-lawsहरियाणा न्यूज, महम : दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर बुधवार को रोहतक जिले के महम क्षेत्र के गांव खरकड़ा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी और जांच शुरू कर दी।screenshot_2024_0828_1512085120746137278292739 दिल्ली-हिसार NH 9 पर महम में हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, बहन की ससुराल आया था मिलने युवकबुधवार को महम चौबीसी के गांव खरकड़ा के पास दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे 9 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान के प्रयास किए तो उसकी पहचान गांव लाखन माजरा निवासी प्रिंस के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी।बताया जा रहा है कि प्रिंस बाइक पर सवार होकर अपनी बहन की ससुराल गांव सैम्पल गांव आया हुआ था और आज जब वो वापस अपने गांव जा रहा था तो गांव खरकड़ा के पास हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Previous post

बरवाला में युवती लापता, RO प्लांट में काम करने वाले युवक पर युवती भगा ले जाने का लगाया आरोप, गांव से महिला भी गायब

Next post

गली निर्माण कार्य पर खेला, अधिकारियों की आपसी खींचतान में गली निर्माण अधर में

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading