Accident in Jind : 152 डी पर ट्रक के पीछे टकराया ट्रक, एक की मौत, एक घायल / Haryana News Today

Accident in Jind : 152 डी पर ट्रक के पीछे टकराया ट्रक, एक की मौत, एक घायल

0 minutes, 16 seconds Read

Accident in Jind: Truck collides with truck on 152D, one dead, one injured

हरियाणा न्यूज टूडे/जींद : जींद जिले से होकर गुजर रहे 152 डी पर शुक्रवार को ट्रक चालक द्वारा लापरवाही से ब्रेक लगाने से उसके पीछे दूसरा ट्रक भीड़ गया। जिसके कारण पीछे के ट्रक चालक की मौत हो गई। जबकि ट्रक परिचालक घायल हो गया। पुलिस ने परिचालक के ब्यान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को दी शिकायत में हिमाचल प्रदेश के हीरानगर निवासी अमरीक सिंह ने बताया कि वो अपने चाचा के ट्रक पर परिचालक की नौकरी करता है। जब वो मुंबई से अपना ट्रक लोड कर हिमाचल प्रदेश जा रहे थे तो जुलाना के पास एक ट्रक एचआर69एफ-6596 अपने ट्रक को बड़ी ही लापरवाही से चला  रहा था और लापरवाही करते हुए जुलाना के पास पहुंचे तो उसने एक दम से ब्रेक लगा दिए। 

जिसकी वजह से उनका ट्रक चला रहा उसके चाचा का लडक़ा कुलवंत ट्रक पर एक दम से कंट्रोल नहीं कर पाया और उनका ट्रक उसके पीछे भीड़ गया। इस हादसे में उसे मामूली चोटें आई जबकि कुलवंत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको तुरंत ही जुलाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने अमरीक सिंह के ब्यान पर दूसरे ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। 

ये खबरें भी पढ़ें:-

हांसी जींद रूट पर रोड़वेट बस चालक के साथ मारपीट, बस में भी की तोडफ़ोड़, मामला दर्ज ,

हरियाणा में श्रृद्धालुओं की बस में लगी आग, आठ लोगों की जिंदा जलने से मौत, करीब दो दर्जन यात्री गंभीर,

महिला संरक्षण अधिकारी के कार्यालय के बाहर झगड़े में पांच घायल, ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Haryana headlines Today ,

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ 20 को हरियाणा में, शाह और योगी के आने से हरियाणा लोकसभा चुनाव का बदलेगा माहौल या कांग्रेस कर जाएगी कमाल?

Sirsa Lok Sabha Election Update ,
हिसार जिले से एक महीने पहले आई दुल्हन पति को सोता छोड़ फरार, मामला दर्ज,
बरवाला क्षेत्र से विवाहिता पड़ोस के किशोर को लेकर फरार,

ब्यान अमरीक सिंह S/O जरनैल सिंह जाति जट सिक्ख वासी वार्ड नं. 05 गांव हीरानगर तहसील दुलहेड थाना हरोली राज्य हिमाचल प्रदेश बा उम्र 35 साल मो.नं. 8580529120 ब्यान किया कि मैं उपरोक्त पते का रहने वाला हूं। हम 3 भाई बहन मेरे से बडा कुलदीप वा सबसे छोटी बहन संतोष कौर है मैं मेरे सगे चाचा कुलवंत s/o करनैल सिंह पास कंडक्टर की नौकरी करता हूं। दिनांक 17.05.2024 को मैं वा मेरे चाचा का लडका कुलवंत ट्रक नंबर HP19D0567 में माल भरकर मुंबई से बडी हिमाचल प्रदेश जा रहे थे। तो जब हम जुलाना से 152D पर 9/10 कि0मी0 दुर पहुंचे तो हमारे आगे-2 एक नामपता नामालुम चालक ट्रक नंबर HR69F6596 को तेज गति गफलत व लापरवाही से चला रहा था जो नामपता नामालुम ट्रक नंबर HR69F6596 के चालक ने अपने ट्रैक टैंकर को गफलत लापरवाही से चलाते हुए एक दम ब्रैक मार दिये जो हमारा ट्रक सीधा टैंकर नंबर HR69F6596 में जा लगा जिससे मुझे मामुली चोटे वा मेरे चाचा के लडके कुलवंत को काफी चोटे आई फिर मैने एंबुलैस का इंतजाम करके मेरे चाचा के लडके कुलवंत को ईलाज के लिये जुलाना सरकारी अस्पताल पहुचाया जहां से डाक्टर साहब ने मरहम पट्टी करके कुलवंत को PGIMS रोहतक का रैफर कर दिया मैने कुलवंत PGIMS रोहतक रैफर करवाकर दाखिल PGIMS रोहतक करवा दिया आज दिनांक 18.05.2024 को PGIMS रोहतक में ईलाज के दौरान कुलवंत की मौत हो गई। जो नामपता नामालुम टैकंर नंबर HR69F6596 के चालक ने अपने टैंकर को गफलत लापरवाही से चलाकर अचानक टैंकर के ब्रेक लगाकर यह एक्सीडैंट किया है। जो इसी एक्सीडैंट मे लगी चोटों के कारण कुलवंत की मौत हुई है। नामपता नामालुम टैकंर नंबर HR69F6596 के चालक के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जाये। मैने अपने ब्यान को पढ लिया समझ लिया ठीक है। ट्रक को कुलवंत चला रहा था। SD अमरीक सिंह ATTESTED लखविन्द्र HC थाना जुलाना दि0 18.05.2024 कार्यवाही पुलिस


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading