हिसार में हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, तीन दिन पहले हुआ था रिश्ता

Accident in Hisar,unknown vehicle crushed two bike riders,they were engaged three days ago.

Hisar News: सातरोड़ खास के पास साउथ बाईपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

photo_17249011202528101485703036328691 हिसार में हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, तीन दिन पहले हुआ था रिश्ता

इस हादसे में मृतकों की पहचान गांव सातरोड निवासी 27 वर्षीय भूपेश और 37 वर्षीय नवीन के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों के मुताबिक वाहन ने दोनों को बाइक समेत करीब 100 मीटर दूर तक घसीट रखा है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों दोस्त गांव के ही मंदिर में नवमी के दिन सत्संग सुनकर अपने घर लौट रहे थे। बाइक पास के नजदीक दोनों को अज्ञात वाहन ने बाइक समेत कुचल दिया। परिजनों के अनुसार नवीन का तीन दिन पहले ही रिश्ता तय हुआ था। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया। वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मृतक भूपेश और नवीन अविवाहित थे। दोनों ही खेतीबाड़ी का काम करते थे। मृतक नवीन का एक भाई और एक बहन है। नवीन का तीन दिन पहले ही रिश्ता तय हुआ था। दोनों मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे बाइक पर गांव के मंदिर (डेरे) में सत्संग से घर जा रहे थे। इस दौरान बाबा राजेनाथ डेरे के पास बाइक पर पंहुची तो पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment