Accident in Haryana: Pregnant woman dies in bike accident, hit by bike as soon as she came out of jail
Haryana News Today : हरियाणा के सिरसा स्थित बरनाला रोड पर ( Road Accident in Haryana ) जिला कारागार (जेल) के सामने मोटरसाइकिल की चपेट में आने से जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आई महिला की मौत हो गई। मृतक महिला सात माह की गर्भवती थी तथा नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल में बंद थी। इस हादसे में महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक जमानत मिलने के बाद 9 अक्टूबर को जेल से बाहर आकर वह सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान दूसरी तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार से उसे टक्कर मार दी, जिस कारण वह पेट के बल गिर गई और उसे अंदरूनी चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके पति ने उसे संभाला और नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला हरजीत कौर पत्नी बलजिंद्र सिंह निवासी वार्ड 6 ऐलनाबाद के शव का
पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में मृतका के पति बलविंद्र सिंह के बयान पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने बाइक सवार गांव बप्पां निवासी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसके पति ने बताया कि उसकी पत्नी को एक महीने पहले सदर थाना सिरसा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसने बताया कि उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती थी तथा उसके पेट में बच्चा था। इस हादसे में गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई।
हार पर कांग्रेस में कलह : कांग्रेस नेता बोले स्वयं पर मंथन करे कांग्रेस, राहुल गांधी पर भी की टिप्पणी
हार पर कांग्रेस में कलह : कांग्रेस नेता बोले स्वयं पर मंथन करे कांग्रेस, राहुल गांधी पर भी की टिप्पणी
Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव से युवती लापता, दसवीं की पढ़ाई के बाद छोड़ दिया था स्कूल
Hansi News : नारनौंद क्षेत्र के गांव से युवती लापता, दसवीं की पढ़ाई के बाद छोड़ दिया था स्कूल
एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा महोत्सव
स्कूली छात्रों के जलवों के कायल हुए दर्शक, खूब बटौरी तालियां
Eklavya Sports School में धूमधाम से मनाया गया दशहरा महोत्सव
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.