Accident in Hansi: woman riding scooty died in an accident in Sorki village on Delhi-Hisar National Highway, Hansi News,
Haryana News Today : रविवार दोपहर को दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर हांसी के नजदीक के गांव सोरखी में हादसा हो गया। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं बास थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक के अंबेडकर बस्ती निवासी सतबीर सिंह रविवार की सुबह करीब 10 बजे अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार होकर राजस्थान स्थित गोगामेड़ी मेले में शामिल होने के लिए जा रहा था कि जब वह दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर हांसी के नजदीक के गांव सोरखी के पास पहुंचे तो हाईवे पर बने ब्रेकर पर स्कूटी अनियंत्रित हो गई और स्कूटी सवार दोनों दंपति सड़क पर जा गिरे जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस टीमों के पर पहुंची और सड़क हादसे में घायल दोनों को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने 40 वर्षीय अंबेडकर बस्ती रोहतक निवासी बबीता को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल उसके पति सतबीर का उपचार शुरू कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बास पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया।
गंभीर रूप से घायल सतबीर ने बताया कि वह रोहतक की अंबेडकर बस्ती का रहने वाला है और रविवार को वह अपनी पत्नी बबीता के साथ गोगामेडी मेले में स्कूटी पर सवार होकर माता देखने के लिए जा रहे थे कि गांव सोरखी में हाईवे पर बने स्पीड ब्रेकर पर हादसा हो गया।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.