Site icon KPS Haryana News

Accident in Fatehabad: थाना प्रभारी की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत

Accident in Fatehabad: Police station in-charge car hits bike rider, dies during treatment, Fatehabad News Today,

Haryana News Today : फतेहाबाद सदर थाना प्रभारी की निजी गाड़ी व एक बाइक की मंगलबार दोपहर बाद टक्कर हो गई। टक्कर के कारण बाइक सवार युवक सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस को दी शिकायत में गांव मताना निवासी मोहित ने बताया कि मेरा छोटा भाई कपिल कुमार फतेहाबाद में कोचिंग सेंटर चालात है। मंगलवार दोपहर बाद उसका भाई 22 वर्षीय छोटा भाई कपिल बाइक पर सवार होकर फतेहाबाद आ रहा था। इसी दौरान जब वह हुडा सेक्टर के पास पहुंचा तो पीछे से क्रेटा गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान कपिल दूर जाकर सड़क पर जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं जब पुलिस ने जांच की तो यह गाड़ी सदर थाना प्रभारी कुलदीप के नाम पर निकली।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सदर थाना प्रभारी की यह निजी कार है और चालक ही चलाता है। जिस समय हादसा हुआ चालक ही गाड़ी को चला रहा था। शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि जिस गाड़ी से टक्कर हुई है वह सदर थाना प्रभारी की निजी गाड़ी है। यह गाडी चातक चला रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना के बारे में पता चल सके।

Hansi News : हांसी से छात्र लापता, घर से गया था स्कूल वापस नहीं लौटा छात्र

Hansi News : हांसी से छात्र लापता, घर से गया था स्कूल वापस नहीं लौटा छात्र

हिसार में डाक्टर ने किया छात्रा से दुष्कर्म, मां के साथ उपचार करवाने गई थी अस्पताल

हिसार में डाक्टर ने किया छात्रा से दुष्कर्म, मां के साथ उपचार करवाने गई थी अस्पताल

Hisar News Today : छात्रा के अपहरण का प्रयास, स्कूल से घर आ रही थी छात्रा

Share this content:

Exit mobile version