Abous Us

 

KPS Haryana News भारत का प्रमुख डिजिटल मीडिया ब्रांड है जिसमें गाँवों से लेकर शहरों से संबंधित समाचारों, सूचनाओं व मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है। KPS Haryana News साईट पर आधुनिक युग के कंप्यूटर व मोबाइल पर समाचार पढ़ने वाले पाठकों ने विश्वास जताया है
 वेबसाईट पर भारत व दुनियाभर से रोजाना लाखों पाठक समाचार पढ़ रहे हैं। ग्राम पंचायतों में घर कर चुके भ्रष्टाचार के खात्मे व ग्रामीण युग की स्थापना के उद्देश्य के साथ ही ”KPS Haryana News” ने नवंबर 2023 से पत्रकारिता जगत में दस्तक दी है। केपीएस हरियाणा न्यूज केवल ग्रामीण समाचार साईट भर ही नहीं बल्कि गाँवों को भ्रष्टाचारमुक्त, पारदर्शी, डिजिटल व विकसित बनाने का एक मिशन है। KPS Haryana News हिन्दुस्तान की पहली एक मात्र ऐसी न्यूज साईट है जो गाँव-गाँव गली-गली जाकर न केवल हर खबर पर पैनी नजर रख रही है अपितु गाँवों में घर कर चुकी सामाजिक कुरीतियों, नशाखोरी, भ्रूणहत्या, अंधविश्वास आदि पर भी जमकर प्रहार कर रही है। सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतों व पंचायत प्रतिनिधियों का हौंसला बढ़ाया जा रहा है तो वहीं भ्रष्टाचारी  पंचायतों व पंचायत प्रतिनिधियों की पोल खोली जा रही है। यही नहीं ”kps Haryana News’‘ ग्रामीणों की समस्याओं को जानने का प्रयास कर उन्हें सरकार व अफसरशाही तक पहुंचाने का माध्यम बन रही है जो इसके लिए वास्तविक जिम्मेदार हैं। पाठकों का सहयोग रहा तो गाँवों रूपी तालाब को गंदा कर रही उन सभी सड़ी मछलियों को बाहर निकाल फेंकने में सरकार व प्रशासन की मदद करना भी हमारा मुख्य मिशन है। सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मान दिलाने के लिए भी हम आवाज उठाएंगे। आम आदमी के जायज हक की लड़ाई में भी ”kps Haryana News” हर समय तैयार है। क्योंकि गाँव हमारी आन-बान और शान हैं और गाँव वासी हमारा परिवार। हमारी कोई व्यापारिक लालसा नहीं है और न ही हमें किसी से कोई प्रतिस्पर्धा करनी है। हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ आपको गाँवों का असल आईना दिखाना है। हमारा मकसद हर ग्रामीण तक हर उस सरकारी योजना की जानकारी पहुंचाना है जो आपके लिए बनी है और जानकारी के अभाव में आप उसका लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। हमारा मकसद आप तक सही व सटीक जानकारी पहुंचाना है, हमारा मकसद आपको हर पल जागरूक करना है। हमारा मकसद आपको सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली झूठी खबरों से सचेत करना है। हमारा मकसद आपको जागरूक कर अपराधियों के चंगुल में फंसने से बचाना है। हमारा मकसद भ्रष्टाचार पर प्रहार है। हम हर उस भ्रष्टाचारी की पोल खोलने का प्रयास करेंगे जो किसी भी तरीके से सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर चपत लगा रहा है, चाहे वह क्लर्क, बाबू, चौकीदार है या फिर अपने आप में कितना ही बड़ा सफेदपोश या फन्ने-खां।  व्यापारिक लालसाओं से दूर व लीक से हटकर हम हर उस सामग्री को प्रमुखता देंगे जिसका सीधा ताल्लुक आपके घर-परिवार, गांव, शहर, देश-प्रदेश के विकास व भविष्य की योजनाओं से है। समाज में विस्मृत होते जा रहे नैतिक मूल्यों को पुनर्जीवित करना भी हमारा मकसद है। इसी वादे के साथ ”KPS Haryana News” अपने सुनहरे सफर की शुरूआत की है। हम चाहते हैं कि हमारे सुधी पाठक भी हर मुद्दे पर उठी  ”kps Haryana News”  की आवाज के साथ अपनी आवाज मिलाएं। हमें और ज्यादा फख्र उस समय होगा जब हमारा सुधी पाठक भी इस स्वर्णिम व यादगार सुहाने सफर में एक आईना बनकर, एक दोस्त और एक गाइड का रोल निभाए। आपकी पसंद भी हमारे लिए सर्वोपरी है। आप सबके प्यार से ही हमें उर्जा मिलेगी और हम तेजी से आगे बढ़ पाएंगे। आपके विश्वास पर खरा उतरने के लिए हम हर समय तत्पर रहेंगे। आप पत्रिका में कुछ बदलाव चाहते हैं या कुछ स्पेशल पाठ्य सामग्री चाहते हैं तो आप हमें अपनी राय ई-मेल sunilkohar@gmail.com, vivekkohar2005@gmail.com या व्हाट्सअप 7015156567 व 9813293045 पर दे सकते हैं। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि ”केपीएस हरियाणा न्यूज”’ आपके इस भरोसे को कायम रखेगी। हमें उम्मीद है कि आपका भरोसा हमें ज्यादा सजग, जिम्मेदार और निष्पक्ष बनाए रखेगा।