Mother of two children absconding with her lover
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर : बरवाला थाना क्षेत्र से एक दो बच्चों की मां अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के पति ने आरोप लगााया है कि उसकी पत्नी पड़ोस के एक युवक के साथ मासूम बच्चों को छोडक़र फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी करीब आठ साल पहले हुई थी और उन दोनों के दो लडक़े हैं। उसने आरोप लगाते हुए बताया कि करीब एक साल से उसकी पत्नी पड़ोस में रहने वाले अजय के साथ फोन पर बात करने लगी। जब उन्हें इस बात की भनक लगी तो उन्होनें परिवार के लोगों के साथ मिलकर भाईचारे की पंचायत में अजय व उसकी पत्नी को समझाना चाहा। लेकिन पंचायत में अजय और उसका पिता नहीं आए। पंचायत में अजय के परिवार वालों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में अजय उसकी पत्नी के साथ बात नहीं करेगा।
लेकिन कुछ दिनों बाद ही अजय और उसकी पत्नी फिर से बातचीत करने लगे तो उसने दोनों को काफी समझाया। लेकिन वो दोनों नहीं माने। 24 अप्रैल को मैं मजदूरी पर गया हुआ था और जब दोपहर को खाना खाने के लिए घर आया तो मुझे घर पर मेरे दोनों बच्चे मिले और बच्चों ने बतलाया कि मां यहां पर नही है तो मैंने आसपास व पडोस में पूछताछ कि लेकिन मेरी पत्नी का कोई पता नही चला।
फिर मैंने घर में तलाशी ली तो पता लगा कि मेरी पत्नी अपने साथ अपने सभी दस्तावेज़, ज्वेलरी व कपड़े भी साथ ले गई है। उसने आरोप लगाया कि शक है कि अजय उसकी पत्नी स्नेहलता को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य जिलों की खबरें पढ़ने के लिए नीचे जिला वार पेज के लिंक दिए गए हैं उन लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें:_
Hisar News Today, Jind News Today, Rohtak News Today, Haryana News Today, Fatehabad News Today, Bhiwani News Today, Jhajjar News Today, Panipat News Today, Karnal News Today, Kurukshetra News Today, Yamunanagar News Today, Ambala News Today, Panchkula News Today, Kaithal News Today, Gurgaon News Today, Faridabad News Today, Palwal News Today, Rewari News Today, Charkhi Dadri News Today ,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.