Hisar Person Missing: Four persons including two married women missing from different villages of Bass police station area
बास गांव से विवाहिता दोनों बच्चों सहित लापता
हांसी पुलिस जिले के अंतर्गत आने वाले बास थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से दो विवाहिताएं अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। जिनमें से एक विवाहिता अपने दोनों बच्चों को भी अपने साथ ले गई। बास थाना पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल विवाहिताओं का कोई सुराग नहीं लगा है।
नारनौंद उपमंडल के गांव बास अकबरपुर से एक विवाहिता अपने दोनों बच्चों को लेकर अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। बास थाना पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया कि उसकी पत्नी 15 नवंबर की दोपहर को घर पर बिना कुछ कहे किसी अनजान जगह पर चली गई है। उन्होंने उसकी काफी तलाश की परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। वो अपने साथ दोनों बच्चों को भी अपने साथ लेकर गई है। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी पत्नी व बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। मेरी पत्नी की उम्र 32 साल के लगभग है। उसका कद 5 फुट 2 इन्च का है। व गोरा रंग है। वह गुलाबी सुट व जर्सी पहने हुए है। और पैरो मे जुती पहने हुए है। मेरे बच्चो का नाम 1 रोहित 9 बर्ष , 2 प्रतिक 6 बर्ष के है। वे जीन्स की पैन्ट व जर्सी पहने हुऐ है।
बास थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव खरबला निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं जिनमें से बड़ा बेटा शादीशुदा है तथा मेहनत मजदूरी करता है। उसकी पत्नी 13 नवंबर की दोपहर को करीब 11 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। जब वो काफी देर तक दिखाई नहीं दी तो उन्होंने उसकी तलाश की। लेकिन उसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा। बास थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हुलिया- रंग गेहुआं, गोल चेहरा , हष्ट पुष्ट शरीर, कद 5 फुट 2 इन्च , उम्र 33 साल, जो हरे रंग के कपङे पहने थी।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.