Dharna demanding construction of road on Ghodha Farm Road, and Dharna will continue till road is constructed
क्षेत्रवासियों की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना : वीरेन्द्र नरवाल
Hisar News: हिसार में घोड़ा फार्म रोड़ पर सड़क बनवाने की मांग पर क्षेत्रवासियों का धरना रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। घोड़ा फार्म रोड़ मार्केट एसोसिएशन व कॉलोनीवासियों ने कहा कि जब तक सड़क नहीं बनाई जाएगी, तब तक वे यह आंदोलन जारी रखेंगे।
घोड़ा फार्म रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र नरवाल ने धरने की अध्यक्षता करते हुए कहा क्षेत्रवासी पिछले कई दिनों से अपनी मांगे व समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रख रहे हैं लेकिन वे इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहे। सड़क न बनाए जाने से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों व उन्हें छोड़ने व लाने वाले अभिभावकों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने दोहराया कि क्षेत्रवासी सोमवार को उपायुक्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे और अपनी समस्या से अवगत कराएंगे।
धरने में उपस्थित चिरंजी लाल गोयल, सुभाष बिश्नोई, हनुमान बिश्नोई, अमर सिंह, विनोद चौटाला, सेठ घनश्याम गर्ग, राजेश जांगड़ा, गोपी, निहाल सिंह, नवीन, नवीन, पंकज उर्फ बाबा, अमित वर्मा, रमेश कुमार पिंटू, सुनील मलिक, कृष्ण वर्मा, रोशन, नरेंद्र गर्ग, संजय, साहिल, नवीन सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.