Opinion of leaders from across the country on budget: Opposition leaders called Budget 2024 a save chair budget, NDA leaders called it a relief budget
आम बजट पर स्थानीय नेताओं सहित देश भर के नेताओं की प्रतिक्रियाएं :
व्यापारी नेताओं ने आमजन व व्यापारियों की पहुंच से दूर दिया करार
Haryana News : केंद्र के आम बजट पर जनप्रतिनिधियों व विभिन्न प्रबुद्धजनों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इनमें किसी ने आम बजट को जनहित से जुड़ा व कल्याणकारी बताया है तो किसी ने आम बजट पर अपनी अलग प्रतिक्रिया दी है। वहीं दूसरी ओर व्यापारी नेताओं ने इस बजट में जीएसटी पर राहत न दिए जाने वाला बजट करार दिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डा. कमल गुप्ता ने आम बजट को कल्याणकारी बताते हुए सराहना की है जबकि कांग्रेस नेता व व्यापार मंडल अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस बजट को व्यापारियों व आमजन से दूर बताया है।
समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी है आम बजट : डॉ. कमल गुप्ता
स्वास्थ्य और नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट बहुत ही सराहनीय व पूरे राष्ट्रीय समाज को ऊपर उठाने वाला बजट है। बजट में युवा, किसान, गरीब, मध्यम आय वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है।मध्यम आय वर्ग को आयकर में छूट देकर सराहनीय फैसला लिया है।अब 7.75 लाख रुपए तक इनकम पूरी तरह कर मुक्त हो जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बजट में यह छूट दिए जाने से मध्यम वर्ग को साढ़े सत्रह हजार रुपए का सीधा- सीधा लाभ मिलेगा। वेतन भोगी कर्मचारियों छोटे दुकानदारों, अपना व्यवसाय चला रही गृहणियों को इससे बड़ा लाभ मिलेगा। फैमिली पेंसन पर छुट 15 हजार से बढ़ा कर 25 हजार की गई है जो बड़ा राहत भरा कदम है। उन्होंने कहा कि सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जिसमे 300 यूनिट तक हर महीने मुफ्त बिजली मिलेगी। बजट में यह योजना एक बड़े वरदान के रूप में सिद्ध होगी। डॉ. गुप्ता ने कहा कि बजट में कैंसर रोगीयो को राहत देने के लिए तीन तरह की दवाओं पर पूरी तरह कस्टम डियूटी हटाई गई है जिससे प्रकृति का प्रकोप झेल रहे मरीजो को इलाज करवाने में मदद मिलेगी। महंगा इलाज अब सस्ता होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बजट आने वाले समय मे विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने वाला बजट है।बजट नई संभावनाएं नई ऊर्जा नए अवसर लेकर आएगा। आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी और निरन्तरता बढ़ेगी। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आएंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह विकसित भारत बनाने वाला बजट है। बजट में ऐसा प्रावधान किया गया है कि लोगो को रोजगार के नए नए अवसर प्राप्त होंगे।
केंद्रीय बजट में जीएसटी में छूट ना देने से व्यापारियों में नाराजगी : गर्ग
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्रीय वार्षिक बजट से देश व प्रदेश के व्यापारियों को निराशा हाथ लगी है। केंद्रीय वार्षिक बजट में ना ही जीएसटी की दरों में किसी प्रकार की छूट दी गई है। ना ही व्यापार व उद्योग को बढावा देने के लिए कोई छूट दी गई है। केंद्रीय वार्षिक बजट सिर्फ आंकड़ों का खेल है जबकि देश के व्यापारियों को उम्मीद थी कि सरकार जीएसटी की दरों में रियायतें देगी मगर सरकार ने व्यापारियों को छूट ना देकर व्यापार व उद्योगों पर अंकुश लगाने का काम किया है जबकि व्यापार व उद्योगों के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार मिलता है। सरकार ने प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को रोजगार देने के रास्ते बंद करने का काम किया है। वार्षिक बजट से बेरोजगारों को रोजगार मिलने की बजाएं पहले से ओर ज्यादा बेरोजगारी बढ़ेगी।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष तरुण जैन ने केंद्रीय बजट को बताया हर वर्ग के लिए हितकारी
भाजपा जिला उपाध्यक्ष तरुण जैन ने केंद्रीय बजट को सभी वर्गों के लिए हितकारी व लाभदायक बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग की बेहतरी का प्रावधान किया गया है। रोजगार से लेकर कृषि तक हर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट से देश के विकास और अधिक गति मिलेगी। जैन ने कहा कि हमारा देश सर्वाधिक युवाओं वाला देश है। इसलिए युवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में 500 शीर्ष कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया है। इन युवाओं को प्रति माह 5000 रुपये प्रशिक्षण भत्ता के रूप में भी दिया जाएगा। इसी भांति महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाली और महिलाओं व लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करके सराहनीय कार्य किया गया है। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत के लिए बजट में कृषि में उत्पादकता और लचीलापन, रोजगार और कौशल, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण एवं सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, इंफ्रा, नवाचार, अनुसंधान व विकास एवं अगली पीढ़ी के सुधार संबंधी नौ प्राथमिकताएं तय की गई हैं। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वृद्धि और रोजगार सृजन में तेजी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सहयोग नीति तैयार करने की भी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली बहुत सी वस्तुएं सस्ती करने की घोषणा की गई है। पहली नौकरी करने वालों के लिए भी यह बजट लाभकारी साबित होगा। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि विद्यार्थियों से लेकर उद्यमियों तक और महिलाओं से लेकर किसानों तक हर वर्ग के लिए यह बजट कल्याणकारी साबित होगा।
ममता बनर्जी ने बजट को बताया दिशाहीन
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय बजट पर कहा, “यह बजट दिशाहीन है, इसमें कोई विज़न नहीं है, सिर्फ राजनीतिक मिशन है, मुझे इसमें कोई रोशनी नहीं दिख रही, सिर्फ अंधेरा है… यह जनविरोधी, गरीबविरोधी बजट है, यह बजट जनसाधारण के लिए नहीं है। यह एक पार्टी को खुश करने के अनुरूप तैयार किया गया है, यह राजनीतिक पक्षपातपूर्ण बजट है…”
यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बजट को बताया सरकार बचाओ योजना
केंद्रीय बजट के बाद शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मुझे लगता है कि इस बजट को ‘प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना’ कहा जाना चाहिए क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि अगर वे अगले 5 वर्षों के लिए इस सरकार को बचाना चाहते हैं, तो उन्हें अपने गठबंधन सहयोगियों की खुशी की आवश्यकता होगी। बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने से इनकार करने के बाद, उन्होंने उन्हें धन दिया है। महाराष्ट्र को केंद्र द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। यह एक ऐसा राज्य बन गया है जहां आप लगातार पैसे लेते रहते हैं…”
प्रमोद तिवारी बोले बजट में किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र तक नहीं
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्रीय बजट पर कहा, “किसानों से बड़े वादे किए थे लेकिन उन्हें क्या मिला? न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र हुआ और न ही किसान सम्मान निधि बढ़ी… कुल मिलाकर अगर देखें तो यह निराश करने वाला था और उन्होंने बिहार और आंध्र प्रदेश को एक ‘झुनझुना’ थमा दिया है…”
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कागजों में बजट ठीक, जमीनी स्तर पर फायदे वाला नहीं
केंद्रीय बजट 2024 पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “उन्हें (केंद्र को) यह बजट कागजों पर तो ठीक लगता होगा, लेकिन जमीनी स्तर पर इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है…सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर जीएसटी कम करना चाहिए…”
श्रीनगर: JKNC नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “अभी हमारे 2-3 अहम मसले चल रहे हैं, जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी सबसे अहम मसला है। शायद देश में सबसे ज्यादा मसला बेरोजगारी का जम्मू-कश्मीर में है। यहां बिजली पानी की अहम दिक्कत है। अगर बजट में इस पर कुछ नहीं होगा तो हमारे 2 सांसद जरूर इस मामले को आगे करेंगे।”
संजय रावत बोले बजट पहले एक राज्य गुजरात के लिए बनता था अब उसमें 2 राज्य और जुड़ गए
दिल्ली: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “10 साल से प्रधानमंत्री बजट पर बात कर रहे हैं। बजट से आम जनता को 10 साल में क्या मिला? किसान, बेरोजगार, युवा, छात्र ऐसे बड़े-बड़े वादें होते हैं… बजट पहले एक राज्य गुजरात के लिए बनता था अब उसमें 2 राज्य और जुड़ गए हैं। सरकार बचाने के लिए पीएम को ये करना जरूरी है। कुर्सी बचाने के लिए बजट बनता है देश के लिए नहीं बनता है ये पहली बार देखा है।”
अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश जैसा राज्य जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए बजट में कुछ है?
दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, “अगर हम उत्तर प्रदेश को देखें तो निवेश की स्थिति क्या है? इनके जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं वह कभी समय पर पूरे नहीं हुए… अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा राज्य जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए बजट में कुछ है?…”
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “यह ‘कुर्सी बचाओ’ बजट
दिल्ली: केंद्रीय बजट पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “यह ‘कुर्सी बचाओ’ बजट है। जो NDA में है, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को अपने साथ रखने के लिए यह बजट है, यह बजट देश के लिए नहीं है। बंगाल के लिए तो कुछ भी नहीं है, वे बंगाल को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, उनका बंगाल से सफाया होगा।”
वाराणसी: केंद्रीय बजट पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “अगर मुख्य बातें सामने आ गईं तो सरकार की पोल खुल जाएगी। सरकार गलत है और दिखावा कर रही है… इस बजट में कुछ भी नहीं है और यह केवल गुमराह करने वाला है।”
नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं लेकिन उन्हें विशेष पैकेज भी नहीं दिया – पप्पू यादव
पटना: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “…अभी 4 करोड़ नौकरी की बात कर रहे हैं लेकिन 10 साल में आपने कितनी नौकरी दी?… नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं लेकिन उन्हें विशेष पैकेज भी नहीं दिया… जितनी बंद पड़ी फैक्ट्रियां हैं उसपर कुछ दीजिए, एयरपोर्ट पर दीजिए… विशेष पैकेज, विशेष राज्य के लिए भीख मत मांगिए आप(JDU) मंत्रिमंडल से हट जाइए…”
नीतीश कुमार की मांग पूरी नहीं हुई, उन्हें उधर(NDA) से हट जाना चाहिए – राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा, “…सरकार जनता को ठगने का काम करती है… नीतीश कुमार की मांग पूरी नहीं हुई, उन्हें उधर(NDA) से हट जाना चाहिए…बाढ़ आ रही है, पुल टूट रहे हैं, लोगों के घर डूब रहे हैं, इसपर कोई काम नहीं हो रहा है।” केंद्रीय बजट में बिहार को 26 हजार करोड़ आवंटित किए जाने पर उन्होंने कहा, “झुंझुना है इससे कुछ नहीं होगा।”
*BREAKING NEWS budget 2024*
*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी की बजट पर प्रतिक्रिया*
विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रतिमान रखे हैं उन्हें गति देने में ये बजट मील का पत्थर साबित होगा – मुख्यमंत्री नायब सैनी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने विकसित भारत के साथ साथ ग़रीब कल्याण और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं का भी पूरा ध्यान रखा है – मुख्यमंत्री नायब सैनी
ये बजट संतुलित, सर्वस्पर्शी,सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी है – मुख्यमंत्री नायब सैनी
आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है – मुख्यमंत्री नायब सैनी
बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है – मुख्यमंत्री नायब सैनी
मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्रावधानों की घोषणा स्वागत योग्य है – मुख्यमंत्री नायब सैनी
‘नए भारत’ को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं मा. केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन – मुख्यमंत्री नायब सैनी
#BudgetForViksitBharat
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.