KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Accident in Sirsa : सिरसा आई महिला की चलती बस से गिरने से मौत

May 1, 2024 | by sunilkohar



AVvXsEj1EDs7bQBHpVNr7C--NNqhKrmFVr07_Dh1JE9W-2q2Lc61gBYqk1_O9hM_iKJKrKbpzz1lLFJkHMC8X4ukGKLEQ0w2m_kSLq_M2C_k1s6yDizU9I2T12u_1YSI8xQPK439DtKPB9SMfyQsrSbcx-FcTRGtvpqzbXHJB6DwK2taZMjHjlDOXEK350AZUto Accident in Sirsa : सिरसा आई महिला की चलती बस से गिरने से मौत


हरियाणा न्यूज टूडे।

सिरसा की ताजा खबर, Accident in Siraa: ऐलनाबाद-रानियां बाइपास रोड पर जिला नागरिक अस्पताल के समीप मंगलवार दोपहर को एक प्राइवेट बस से महिला की गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गलती बस चालक की थी। महिला की ओर से बस रोकने के लिए कहा गया, परंतु जिला नागरिक अस्पताल के समक्ष बस न रोकने पर महिला चलती बस से सडक़ पर मुंह के बल गिर गई।












 सिर में चोट लगने के कारण उसके कानों व नाक से खून बहने लगा। गंभीर घायलावस्था में जैसे ही लोगों ने उसे ट्रामा सेंटर तक लाया गया, उसने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान गांव चौटाला निवासी 38 वर्षीय गुड्डी के रूप में हुई है। गुड्डी अपनी पड़ोसी महिला चंद्रकला के साथ उसके किसी काम से जिला नागरिक अस्पताल आई थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

पति का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने आई थी पड़ोसन, साथ में आई थी मृतका:
अपने साथ आई पड़ोसन गुड्डी की सडक़ हादसे में मौत हो जाने पर चंद्रकला को भी सदमा पहुंचा। वह एकाएक हुए इस हादसे से घबरा गई। शव को चिकित्सकों की ओर से जांच के बाद वार्ड में रखा गया। चंद्रकला के फोन पर सूचना देने के बाद मृतका गुड्डी के परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतका के परिजन मेनपाल ने बताया कि चंद्रकला के पति धनराज की दो माह पूर्व में जिला जेल में सांस की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसका पोस्टमार्टम जिला नागरिक अस्पताल में हुआ था।







 चंद्रकला अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने जिला नागरिक अस्पताल पहुंची थी। उसके साथ पड़ोस में रहने वाली गुड्डी भी सिरसा में खरीदारी करने के लिए बस में सवार होकर पहुंची थी। जिस प्राइवेट बस में वे सवार होकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंच रही थी। उस बस के चालक की ओर से अस्पताल के सामने बस न रोकने पर उन्होंने आवाज लगाई। बस चालक ने स्पीड थोड़ी कम की। इसी दौरान बस के गेट पर खड़ी गुड्डी सडक़ पर जा गिरी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।


अन्य जिलों की खबरें पढ़ने के लिए नीचे जिला वार पेज के लिंक दिए गए हैं उन लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें:_
Hisar News Today, Jind News Today, Rohtak News Today, Haryana News Today, Fatehabad News Today, Bhiwani News Today, Jhajjar News Today, Panipat News Today, Karnal News Today, Kurukshetra News Today, Yamunanagar News Today, Ambala News Today, Panchkula News Today, Kaithal News Today, Gurgaon News Today, Faridabad News Today, Palwal News Today, Rewari News Today, Charkhi Dadri News Today , 

Share this content:

RELATED POSTS

View all

view all

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading