Five vehicles including two roadways buses collided on Delhi Hisar highway, bodies were taken out by tearing the vehicles with the help of crane and tractor
Rohtak Haryana News: हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है और पिछले तीन-चार दिनों से सड़कों पर कोहरे की वजह से वाहन आपस में भिड़ रहे हैं। Delhi Hisar Highway पर रोहतक जिले के गांव बहु अकबरपुर के पास शुक्रवार को दो रोडवेज की बसों सहित पांच वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
![Haryana News screenshot_2024_1115_1858498220964670321976902 Delhi Hisar Highway पर दो रोड़वेज बसों सहित पांच वाहन टकराए, क्रेन व ट्रैक्टर से गाड़ियों को फाड़ कर निकाला शव](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/11/screenshot_2024_1115_1858498220964670321976902.png?w=820&ssl=1)
हरियाणा में 12 नवंबर से स्माग के साथ-साथ कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं सड़कों पर वाहन रैंग रैंग कर चल रहे हैं और जो स्पीड पर काबू नहीं कर पा रहे वो हादसे का शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर रोहतक जिले के गांव बहू अकबरपुर के पास एक पिकअप गाड़ी की अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हो गई और गाड़ी एक्सीडेंट होकर हाईवे पर खड़ी हो गई। जब तक पिकअप चालक अपनी गाड़ी से बाहर निकल पाता है तब तक पिकअप गाड़ी को पीछे से दो हरियाणा रोडवेज की बसों सहित अन्य गाड़ियों ने भी ठोक दिया।
आगे और पीछे से गाड़ियों के ठोकने की वजह से पिकअप चल गाड़ी का कचूमर निकल गया और गाड़ी का चालक अंदर ही बुरी तरह से फस गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बहु अकबरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहनों को साइड में लगाने में जुट गई। अन्य वाहनों में घायल हुए लोगों को तो पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा दिया लेकिन पिकअप गाड़ी चालक केशव को बाहर निकलने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी पसीना बहाना पड़ा।
पिकअप गाड़ी आगे पीछे वाहनों के ठोकने की वजह से इस तरह से पिचक गई थी कि मानो किसी खिलौने की हवा निकलने के बाद पिचक गया हो। लोग तमाम कोशिशें के बावजूद भी पिकअप गाड़ी में फंसे उसके चालक को बाहर नहीं निकाल पाए तो मौके पर क्रेन और ट्रैक्टर को बुलाया गया। जिनकी सहायता से गाड़ी को तोड़कर गाड़ी चालक के शव को बाहर निकल गया।
मृतक पिकअप गाड़ी चालक की पहचान जींद जिले के नरवाना के रहने वाले 30 वर्षीय विनोद के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कोहरे के कारण करीब आधा दर्जन वाहन आपस में बैठ गए थे। जिनमें से हरियाणा रोडवेज की दो बसें भी शामिल है। नेशनल हाईवे पर पिकअप गाड़ी का अज्ञात वाहन के साथ एक्सीडेंट हो गया।
इस हादसे में जींद जिले के नरवाना निवासी विनोद की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पिकअप गाड़ी का अज्ञात वाहन के साथ एक्सीडेंट होने के बाद दो रोडवेज की बसों और एक छोटा हाथी के साथ भी टक्कर हो गई जिसके कारण पिकअप चालक का शव गाड़ी के अंदर ही फंसा रहा है। कड़ी मशक्कत के बाद शव को क्रेन व ट्रैक्टर की सहायता से गाड़ी से बाहर निकाला गया है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.