Narnaund Hansi Accident: Bike rider dies after being hit by tractor trolley near Dhani Brahman
Narnaund News: हांसी नारनौंद मार्ग पर गांव ढाणी ब्राहमण के पास एक बाइक सवार बुजुर्ग को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली चालक की तलाश में लगी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक बुजुर्ग अपने बेटे की ससुराल गांव माढ़ा में आया हुआ था और जब वो वापस अपने घर जा रहा था तो नारनौंद हांसी मार्ग पर गांव ढाणी ब्राहमण के पास पहुंचा तो अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चला लगे उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए हांसी के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
नारनौंद थाना पुलिस को दिए बयान में हांसी की दयाल सिंह कॉलोनी निवासी विक्की ने बताया कि वह बा पास है और प्राइवेट नौकरी करता है और दो भाई बहन हैं और दोनों ही शादीशुदा हैं उसकी शादी गांव माढ़ा में की हुई है। उसके पिता रघुबीर सिंह गांव कंवारी के एक ईंट भट्ठे पर नौकरी करते थे। 13 नवंबर को उसके पिताजी अपने मोटरसाइकिल पर उसकी ससुराल गांव माढ़ा में आए हुए थे और शाम को करीब 5:30 बजे उसके पिताजी वापस अपने घर हांसी दयाल सिंह कॉलोनी आने के लिए रवाना हो गए। नारनौंद हांसी मार्ग पर गांव ढाणी ब्राहमण के पास पहुंचे तो अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक में उसके पिता की बाइक को टक्कर मार दी जिसके कारण उसके पिता सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी राहगीर ने उनकी जेब से मेरा पता निकालकर मुझे सूचना दी कि तुम्हारे पिता का एक्सीडेंट हो गया है तो मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे विक्की के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
हांसी जींद रोड़ पर बड़ा हादसा : माजरा प्याऊ के पास बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर
Major accident on Hansi Jind Road : हांसी जींद रोड़ पर बड़ा हादसा; माजरा प्याऊ के पास बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.